Countdown Begins: 15 जनवरी को लॉन्च होगी महिंद्रा की KUV100, जानिए इस माइक्रो एसयूवी से जुड़ी 5 खास बातें
महिंद्रा 15 जनवरी को अपनी नई एसयूवी KUV100 को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इसे नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है और इसमें एम फाल्कन इंजन लगाया गया है।
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी एसयूवी निर्माता कंपनी महिंद्रा एसयूवी सेगमेट में एक बार फिर हलचल मचाने के लिए तैयार है। कंपनी 15 जनवरी को अपनी नई एसयूवी KUV100 को लॉन्च करने जा रही है। यह इस साल की पहली सबसे बड़ी लान्चिंग है। दिसंबर में इस एसयूवी की पहली झलक सामने आने के बाद से यह चर्चा में बनी हुई है। अगर आप भी इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो लॉन्चिंग से पहले ही इंडिया टीवी पैसा की टीम आपको बताने जा रही है Mahindra KUV100 से जुड़ीं कुछ ज़रूरी बातें।
यह भी पढ़ें- Coming Soon: दिल्ली ऑटो एक्स्पो में धूम मचाएगी मारुति सुजुकी, कंपनी की इन कारों पर होगी सभी की नजर
Mahindra KUV100
KUV 100 में लगा है नया फाल्कन इंजन
कंपनी ने इसे नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है और इसमें नया इंजन एम फाल्कन लगाया गया है। नए माइक्रो एसयूवी सेगमेंट (सब 4-मीटर से नीचे की एसयूवी) की शुरुआत करने वाली केयूवी-101 दो इंजन ऑप्शन में मिलेगी। इस इंजन को कंपनी ने अपने आरएंडडी सेंटर पर खुद विकसित किया है। पेट्रोल इंजन, 1.2लीटर एम फाल्कन जी80 की 82बीएचपी की पावर क्षमता और 114 एनएम का टॉर्क है। वहीं 1.2लीटर एम फाल्कन डी75 डीजल इंजन का अधिकतम पावर आउटपुट 77 बीएचपी और 190 एनएम का टॉर्क है।
यह भी पढ़ें- Cars of 2015: इंडियन रोड्स पर इन 10 शानदार कारों ने ली एंट्री
इसका नाम भी है खास
महिंद्रा ने इस नई माइक्रो एसयूवी को खासतौर पर युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया है। इसलिए इसका नाम KUV100 रखा गया है। कंपनी के मुताबिक KUV100 में KUV का मतलब ‘Kool Utility Vehicle’ है। यही कारण है कि कंपनी ने मशहूर बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन को इस गाड़ी का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। इससे पहले महिंद्रा एंड महिंद्रा XUV500 और पिछले साल TUV300 लॉन्च कर चुका है। XUV और TUV से छोटा होने के चलते इसे KUV100 नाम दिया गया है।
स्कॉर्पियो और XUV500 से प्रेरित है डिजाइन
महिंद्रा ने KUV100 के डिजाइन पर खासा ध्यान दिया है। यह दिखने में XUV500 और Scorpio जैसी दिखाई देती है। XUV500 की तरह ही, Mahindra KUV100 को भी monochrome चेसिस पर तैयार किया गया है। गाड़ी के फ्रंट को काफी आक्रामक बनाया गया है। महिंद्रा केयूवी100 के फ्रंट एंड पर लगा ग्रिल Scorpio से मेल खाता है।
चार वेरिएंट में आएगी KUV100
महिंद्रा KUV100 को चार वेरिएंट के साथ उतारेगी। जिसमें K2, K4, K6 और K8 शामिल है। बेस वेरिएंट में के-2 और के-2प्लस (एयरबैग्स के साथ), मिड वेरिएट में के-4 और के-4प्लस (एयरबैग्स के साथ) और हाई वेरिएंट के-6 और के-6 प्लस (एयरबैग्स के साथ) होंगे। गाड़ी के टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट K8 में कई प्रीमियम फीचर सहित सेफ्टी फीचर्स भी दिए जाएंगे।
रंग और डिजाइन भी है खास
केयूवी-101 सात रंगों में आएगी। ये रंग होंगे डेज़लिंग सिल्वर, एक्वामरीन ब्लू पर्ल व्हाइट, डिजाइनर ग्रे, फिएरी ऑरेंज, फ्लैमबॉएंट रेड और मिडनाइट ब्लैक। KUV100 के बाहरी लुक पर भी काफी काम किया गया है। गाड़ी में नया हेडलैंप, LED डे-टाइम रनिंग हेडलाइट, टर्न इंडिकेटर, LED फॉगलैंप, एयर डैम और फ्रंट बंपर पर ब्लैक क्लैंडिंग लगाया गया है। इसके अलावा, बॉडी कलर्ड बंपर, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM, क्रोम लगा डोर हैंडल और 6-स्पोक एलॉय व्हील लगाया गया है।