महिंद्रा पेश करेगी पहले से बड़ी टीयूवी 300 प्लस, लॉन्च से पहले आएगी सड़कों पर
आप अगर सड़कों पर पहले से बड़ी टीयूवी 300 देखें तो आश्चर्य मत कीजिएगा, क्योंकि महिंद्रा जल्द ही टीयूवी 300 प्लस लाने जा रही है।
नई दिल्ली। आप अगर सड़कों पर पहले से बड़ी टीयूवी 300 देखें तो आश्चर्य मत कीजिएगा, क्योंकि महिंद्रा जल्द ही टीयूवी 300 प्लस लाने जा रही है। नई टीयूवी 300 प्लस आकार में कुछ लंबी होगी। इसमें नौ लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। कंपनी की इस तैयारी को देखते हुए माना जा रहा है कि लंबे समय से सड़कों पर मौजूद जायलो को महिंद्रा अलविदा कह सकती है। महिन्द्रा के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा ने घोषणा की है कि टीयूवी300 प्लस की कुछ यूनिट लॉन्चिंग से पहले भारतीय सड़कों पर उतर जाएंगी। टीयूवी300 प्लस के अलावा कंपनी दूसरी नई कारें भी 2018 में उतारेगी। इस लिस्ट में महिन्द्रा एक्सयूवी एरो, केयूवी100 इलेक्ट्रिक, यू321 एमपीवी और टिवोली पर बेस एस201 शामिल हैं।
महिंद्रा में फिलहाल नई टीयूवी के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें पीछे बैठने की ज्यादा जगह होगी। इसमें फ्रंट में 2, बीच में 3 और पीछे 4 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। इसे स्कॉर्पियो की तरह बढ़ाया जा रहा है। नई टीयूवी में बढ़े हुए आकार को देखते हुए टेल लाइट में कुछ बदलाव किए गए हैं। माना जा रहा है कि कंपनी इस बार टायर साइज में भी वृद्धि कर दे। इसकी कीमत आठ लाख रूपए से 12 लाख रूपए के बीच होगी। इसका मुकाबला मारूति सुज़ुकी अर्टिगा और रेनो लॉजी से होगा।
महिन्द्रा टीयूवी300 प्लस में कंपनी पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों का विकल्प दे सकती है। पेट्रोल वेरिएंट में टीयूवी300 वाला 1.5 लीटर इंजन दिया जा सकता है, जो कि 101 पीएस की पावर जेनरेट करेगा। वहीं इसमें 2.2 लीटर का एम-हॉक डीज़ल इंजन दिया जा सकता है, इसकी पावर 121.5 पीएस और टॉर्क 280 न्यूटन मीटर का होगा। शुरूआत में यह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में मिलेगी। शुरुआत में इसका ऑटोमैटिक वर्जन नहीं पेश किया जाएगा, इसे कुछ समय बाद लॉन्च किया जा सकता है।