A
Hindi News पैसा ऑटो महिंद्रा ने पेश की नई ऑफरोड एसयूवी रॉक्‍सर, अमेरिकी बाजार में जल्‍द शुरू होगी बिक्री

महिंद्रा ने पेश की नई ऑफरोड एसयूवी रॉक्‍सर, अमेरिकी बाजार में जल्‍द शुरू होगी बिक्री

एसयूवी बनाने वाली देश की अग्रणी कंपनी महिंद्रा ने भारत से बाहर एक बड़ा धमाका किया है। महिंद्रा ने अपनी नई ऑफरोड कार रॉक्‍सर कारे पेश किया है। कंपनी इसे अमेरिकी बाजार में जल्‍द ही पेश भी करने वाली है।

Mahindra - India TV Paisa Mahindra

नई दिल्‍ली। एसयूवी बनाने वाली देश की अग्रणी कंपनी महिंद्रा ने भारत से बाहर एक बड़ा धमाका किया है। महिंद्रा ने अपनी नई ऑफरोड कार रॉक्‍सर कारे पेश किया है। कंपनी इसे अमेरिकी बाजार में जल्‍द ही पेश भी करने वाली है। रॉक्‍सर कार निर्माण भी भारत से बाहर होगा। कंपनी इसे अमेरिका के डेट्रॉयट में अपने नए प्‍लांट में तैयार करेगी। इस कार की शुरुआती कीमत 15000 डॉलर के करीब हो सकती है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए होगी।

कंपनी ने इसे अपनी मौजूदा थार के प्‍लेटफॉर्म पर तैयार किया है। लेकिन कंपनी ने इसमें कई खास बदलाव किए हैं। अगला हिस्‍सा जहां अमेरिका में प्रचलित जीप जैसा दिखाई देता है। वहीं इसे मौजूदा थार की तरह बिना दरवाजे या फिर छत के ही पेश किया गया है। महिंद्रा के मुताबिक यह बेहद मजबूत कार है। साथ ही इसमें स्‍टाइलिश इंटीरियर भी दिया गया है। इसमें स्‍टील का डैशबोर्ड है साथ ही इसमें ढेर सारी एक्‍सेसरीज़ भी उपलब्‍ध कराई गई हैं। इमें दी जा रही एक्‍सेसरीज़ में हैवी ड्यूटी विंचेस, लाइट बार्स, ऑफ-रोड व्हील्स शामिल हैं। रॉक्सर के डैशबोर्ड में साधारण गेज क्लस्टर दिया गया है। इसके साथ ही इसमें कप होल्‍डर भी दिया गया है। जो कि अमेरिका में सबसे ज़्यादा पसंद किया जाने वाला फीचर है।

इंजन स्‍पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 2.5 लीटर का 4 सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 62 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। चूंकि इसे अमेरिका में लॉन्‍च किया जाएगा। ऐसे में इसे लैफ्ट हैंड ड्राइव के साथ बाजार में उतारा गया है। इसके अलावा इसमें मैन्‍युअल गियरबॉक्‍स भी मिलेगा। इसमें 4-व्हील-ड्राइव शिफ्टर मिलेगा।

Latest Business News