A
Hindi News पैसा ऑटो महिंद्रा के ई-वाहनों की बिक्री 2018-19 में ढाई गुना बढ़कर 10,276 इकाइयों पर पहुंची

महिंद्रा के ई-वाहनों की बिक्री 2018-19 में ढाई गुना बढ़कर 10,276 इकाइयों पर पहुंची

दिग्गज घरेलू वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिजली से चलने वाले वाहनों (ई-वाहन) की बिक्री 2018-19 में ढाई गुना बढ़कर 10,276 वाहनों पर पहुंच गई। 

mahindra electric vehicle- India TV Paisa mahindra electric vehicle

नयी दिल्ली। दिग्गज घरेलू वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) की बिजली से चलने वाले वाहनों (ई-वाहन) की बिक्री 2018-19 में ढाई गुना बढ़कर 10,276 वाहनों पर पहुंच गई। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ईईएसएल से इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए दूसरे दौर का ठेका मिलने से बिक्री में तेजी रही। कंपनी ने 2017-18 में 4,026 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की थी। महिंद्रा सेडान ई-वेरिटो, वैन ई-सुप्रो, कॉम्पैक्ट कार ई2ओ और तिपहिया वाहन ट्रियो की बिक्री कर रही है।

कंपनी ने निवेशक प्रस्तुतिकरण में कहा कि एनर्जी एफि‍शि‍यंसी सर्वि‍सेज लि‍मि‍टेड (ईईएसएल) के दूसरे दौर के ऑर्डर से बिक्री में वृद्धि हुई और इनकी डिलीवरी 2019-20 में भी होगी। ईईएसएल ने सरकारी विभागों के लिए 10,000 इलेक्ट्रिक सेडान कारों की आपूर्ति के लिए निविदा निकाली थी। महिंद्रा और उसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनी टाटा मोटर्स को ईईएसएल से वाहनों की आपूर्ति के लिए ठेका मिला था। 

ईईएसएल ने ऑर्डर के पहले दौर में 500 ई-कारों की आपूर्ति की थी। जिसमें से 150 कारों की आपूर्ति महिद्रा ने और बाकी गाड़ियों की आपूर्ति टाटा मोटर्स ने की थी। कंपनी ने कहा कि फेम-दो पहल से उसके ई-वाहनों को लाभ होगा और ट्रियो और ई-सुपर कार्गों पहले से इस योजना के तहत लाभ के लिए पात्र हैं।

Latest Business News