Hindi Newsपैसाऑटोलगातार घट रहे इलेक्ट्रिक वाहनों के दाम, अब महिंद्रा की ये कार 80 हजार रुपये हुई सस्ती
लगातार घट रहे इलेक्ट्रिक वाहनों के दाम, अब महिंद्रा की ये कार 80 हजार रुपये हुई सस्ती
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शुक्रवार को बैटरी चालित ई-वेरिटो की कीमत 80 हजार रुपये तक कम कर दी। कंपनी ने ई-वाहनों पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) दर में कमी का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए यह फैसला किया है।
नयी दिल्ली।महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शुक्रवार को बैटरी चालित ई-वेरिटो की कीमत 80 हजार रुपये तक कम कर दी। कंपनी ने ई-वाहनों पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) दर में कमी का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए यह फैसला किया है। जीएसटी दर में कटौती की घोषणा के बाद महिंद्रा ई-वेरिटो की कीमत 10.71 लाख रुपये होगी।
कंपनी ने बिजली चालित तिपहिया ट्रियो के दाम में भी 20,000 रुपये की कमी की है। इस वाहन की कीमत (सड़क पर) 2.05 लाख रुपये होगी। वहीं इंजीनियरिंग कंपनी ग्रीव्स कॉटन की अनुषंगी एम्पीयर व्हीकल्स ने ई-स्कूटरों के दाम में प्रति इकाई 3,000-5,000 रुपये की कटौती की है।
पिछले सप्ताह उच्चाधिकार प्राप्त जीएसटी परिषद ने ई-वाहनों पर जीएसटी की दर को 12 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत करने का निर्णय किया था। परिषद ने ई-वाहन चार्जर पर भी जीएसटी को घटाकर 18 प्रतिशत से पांच प्रतिशत करने का फैसला किया था।