A
Hindi News पैसा ऑटो महिंद्रा ने लॉन्च किया एसयूवी थार का टॉय वर्जन, कीमत 17,900 रुपए

महिंद्रा ने लॉन्च किया एसयूवी थार का टॉय वर्जन, कीमत 17,900 रुपए

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) के जीप की कीमत 1960 में सिर्फ 12,421 रुपए थी। अब कंपनी का टॉय वर्जन भी इससे महंगा है। थार टॉय वर्जन की कीमत 17,900 रुपए है।

महिंद्रा ने लॉन्च किया एसयूवी थार का टॉय वर्जन, कीमत 17,900 रुपए- India TV Paisa महिंद्रा ने लॉन्च किया एसयूवी थार का टॉय वर्जन, कीमत 17,900 रुपए

नई दिल्लीमहिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) के जीप की कीमत 1960 में सिर्फ 12,421 रुपए थी। अब कंपनी का टॉय वर्जन भी इससे महंगा है। यह बात खुद महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा ने ट्वीट के जरिए कही है। वहीं, कंपनी ने अपनी दमदार एसयूवी थार का टॉय वर्जन निकाला है। इसकी कीमत 17,900 रुपए है। टॉय वर्जन बिल्कुल थार जैसा ही दिखता है। थार ऑफ-रोडिंग के लिए युवाओं की पहली पसंद है।

From our archives. The good old days. And now the Toy Battery operated Thar costs more than this! https://t.co/l33eK7XX9G

— anand mahindra (@anandmahindra) March 14, 2017

टॉय वर्जन के फीचर्स

  • इसमें सीट बेल्ट, ब्रेक और एक्सीलरेटर पैन, फ्रंट-बैक गियर आदि सब कुछ मौजूद है।
  • इतना ही नहीं, इसमें यूएसबी रेडियो भी मौजूद है।
  • बच्चों की सुरक्षा का भी इसमें खास ध्यान रखा गया है।
  • इसमें बच्चे के कंट्रोल के साथ-साथ, अभिभावकों के लिए रिमोट कंट्रोल तैयार किया गया है।
  • इसकी मदद से कोई बड़ा भी गाड़ी को नियंत्रित कर सकता है।
  • इस गाड़ी की टॉप स्पीड 4 किमी/घंटा है।
  • एक बार फुल चार्ज करने पर 1-1.5 घंटे तक यह गाड़ी चल सकती है।
  • इस गाड़ी के लिए 2-पिन वॉल चार्जर है।
  • इसे एक बार फुल चार्ज करने के लिए 10-12 घंटे लगते हैं।
  • थार 3-7 साल के बच्चों के लिए है।

Latest Business News