नई दिल्ली। देश की बड़ी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शुक्रवार को दिल्ली में ई-रिक्शा ई-अल्फा मिनी लॉन्च किया। कंपनी ने दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.12 लाख रुपए तय की है कंपनी के मुताबिक इसमें कुल 5 सीट लगी हुई हैं और यह भारतीय जरूरतों के मुताबिक डिजायन किया गया है। कंपनी के मुताबिक टैक्सी ड्राइवरों और थ्री व्हीलर्स के लिए यह एक नया विकल्प होगा।
कंपनी के मुताबिक इसे 2 साल की वारंटी के साथ बेचा जाएगा। खरीदार बहुत कम डाउन पेमेंट देकर आसान किस्तों पर इसे खरीद सकते हैं। कंपनी का दावा है कि ई-रिक्शा खरीदारों के लिए ई-अल्फा मिनी पहली पसंद बन जाएगा।
ई-अल्फा मिनी में 120Ah की बैटरी लगी हुई है साथ में शक्तिशाली मोटर भी है, कंपनी का दावा है कि जितना आसान मोबाइल फोन को चार्ज करना है उतनी ही आसानी से यह रिक्शा भी बिजली से चार्ज हो जाएगा। कंपनी के मुकाबिक एक बार फुल चार्ज हो जाने पर ई-अल्फा मिनी 85 किलोमीटर तक का सफर तक कर सकता है। इसकी अधिकतम स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है, देश के बाकी शहरों में भी इसे लॉन्च किए जाने की योजना बनाई जा रही है। आने वाले दिनों में महिंद्रा एंड महिंद्रा ई-अल्फा मिनी को कोलकाता और लखनऊ में लॉन्च करेगी।
Latest Business News