नई दिल्ली। देश में सबसे ज्यादा SUV गाड़ियां बनाने वाली कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी मिनी SUV गाड़ी KUV 100 का नया वर्जन KUV 100 Trip लॉन्च किया है, महिंद्रा ने इसके पेट्रोल और डीजल वर्जन के साथ CNG वर्जन को भी लॉन्च किया है और इसकी कीमत मार्केट में मौजूद कई समकक्ष CNG वर्जन से कम है। महिंद्रा ने पहली बार KUV 100 के किसी वर्जन को CNG इंजन में उतारा है।
कंपनी का कहना है कि KUV 100 Trip को विशेषतौर पर फ्लीट और बिजनस वर्ग को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 5.16 लाख रुपए तो वहीं डीजल वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 5.42 लाख रुपए है। मारुति के मॉडल Celerio का CNG वर्जन 5.20 लाख रुपए से शुरू होता है।
महिंद्रा की KUV 100 Trip में इसके पिछले वर्जन की तरह 6 लोगों के बैठने का इंतज़ाम है। पुराने मॉडल की तरह नए वर्जन में भी 6ठी सीट को आर्मरेस्ट में बदला जा सकता है। कंपनी इस गाड़ी पर फाइनैंस स्कीम्स, स्पेशल ऐक्सेसरी पैकेजेज और पांच साल की वारंटी दे रही है। कंपनी का दावा है कि यह एक स्पेसियस कैबिन वाली गाड़ी होने के साथ ही इसको चलाने का खर्च भी काफी कम रहेगा।
Latest Business News