नई दिल्ली। टूव्हीलर निर्माता कंपनी Mahindra ने अपनी सुपर बाइक मोजो को नए अवतार में पेश किया है। कंपनी ने इस बाइक को Mahindra मोजो के टुअरर एडिशन के रूप में लॉन्च किया है।
इस बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1.89 लाख रुपये रखी गई है। इससे पहले कंपनी ने पिछले साल 2015 में मोजो बाइक को लॉन्च किया था।
इस टुअरर एडिशन में कई एक्सेसरीज लगाए गए हैं जो लंबी दूरी की यात्रा के लिए ज़रूरी हैं।
Hero ने लॉन्च की i3S टेक्नोलॉजी से लैस नई अचीवर 150, कीमत 61800 से शुरू
तस्वीरों में देखिए 10 लाख रुपए की कीमत वाले स्कूटर्स
Vespa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
- इस लिमिटेड एडिशन बाइक में 13-लीटर स्टोरेज वाला मैग्नेटिक टैंक बैग दिया गया है।
- इसमें 38-लीटर स्टोरेज वाला सैडल बैग भी लगाया गया है।
- मैप्स की जरूरत को देखते हुए मोबाइल होल्डर भी लगाया गया है।
- यह बाइक बेहद मजबूत दिखाई देती है। इसका फ्रंट गार्ड को हाई स्ट्रेंथ मटेरियल का है।
- खास मेटेरियल से तैयार होने के कारण यह फ्यूल टैंक, रेडिएटर गार्ड और इंजन की सुरक्षा करता है।
- Mahindra का कहना है कि एक्सेसरीज टुअर के दौरान की ज़रूरतो को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
दिवाली पर लॉन्च होंगी ये 5 नई Bikes, जानिए क्या है कीमत और फीचर्स
Mahindra के सीनियर जनरल मैनेजर (सेल्स, मार्केटिंग एंड प्रोडक्ट प्लानिंग) नवीन मल्होत्रा ने कहा, ‘आज के युवा अपनी बाइक में कई तरह के एक्सेसरीज लगाना पसंद करते हैं, इसी को ध्यान में रखकर हमने महिंद्रा मोजो टुअरर एडिशन को लॉन्च किया है।’
Latest Business News