नई दिल्ली। महिंद्रा समूह की पुरानी गाड़ी बेचने वाली कंपनी महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस व्हील्स लिमिटेड (एमएफसीडब्ल्यूएल) ने इस्तेमाल की हुई महंगी मोटरसाइकिलों की बिक्री के क्षेत्र में कदम रखने की आज घोषणा की। कंपनी ने 250 सीसी से ज्यादा क्षमता की मोटरसाइकिल बिक्री के लिए पहली दुकान आज राष्ट्रीय राजधानी में खोली और उसकी इस साल कम-से-कम 50 ऐसे शोरूम 15 शहरों में खोलने की योजना है।
कंपनी के उपाध्यक्ष (खुदरा कारोबार) तरुण नागर ने कहा कि एमएफसीडब्ल्यूएल की नए खंड के लिए करीब 15 शहरों में 50 शोरूम खोलने की योजना है। एमएफसीडब्ल्यूएल ने आज पुरानी कारों के लिए 1,290वां शोरूम राष्ट्रीय राजधानी में खोला। कंपनी इन स्टोर पर सर्टीफाइड प्रीमियम बाइक की बिक्री करेगी, जिसमें रॉयल एनफील्ड से लेकर कावासाकी और हार्ले डेविडसन जैसी मोटरसाइकिलें शामिल होंगी। पल्ले ने कहा कि उनका लक्ष्य पुरानी कारों के लिए इस साल कुल स्टोर की संख्या बढ़ाकर 2,000 करने का है।
Latest Business News