नई दिल्ली। कमर्शियल और पैसेंजर गाड़ियां बनाने वाली देश की बड़ी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने गाड़ी Marazzo के लॉन्च की घोषणा कर दी है। कंपनी के मुताबिक Marazzo एक युटिलिटी व्हीकल होगा और इसी साल यानि वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में इसका कमर्शियल लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले कंपनी ने इस गाड़ी का कोड नाम U321 रखा हुआ था।
महिंद्रा की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक Marazzo का मतलब शार्क होता है और इसका डिजाइन शार्क से प्रभावित होकर तैयार किया गया है। कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। महिंद्रा का कहना है कि Marazzo को कंपनी के नॉर्थ अमेरिका के टेक्निकल सेंटर और चेन्नई स्थित महिंद्रा रिसर्च वैली ने मिलकर तैयार किया है।
Latest Business News