A
Hindi News पैसा ऑटो M&M का लाभ दूसरी तिमाही में 23.87% बढ़ा, 1.41 लाख वाहन बेच कमाया 1649 करोड़ रुपए का लाभ

M&M का लाभ दूसरी तिमाही में 23.87% बढ़ा, 1.41 लाख वाहन बेच कमाया 1649 करोड़ रुपए का लाभ

घरेलू वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा का एकल शुद्ध लाभ 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 23.87 प्रतिशत बढ़कर 1,649.46 करोड़ रुपए हो गया।

mahindra- India TV Paisa Image Source : MAHINDRA mahindra

नई दिल्ली। घरेलू वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा का एकल शुद्ध लाभ 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 23.87 प्रतिशत बढ़कर 1,649.46 करोड़ रुपए हो गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसका मुनाफा 1,331.57 करोड़ रुपए था। 

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी आय बढ़कर 13,834.87 करोड़ रुपए हो गई। एक साल पहले की जुलाई-सितंबर तिमाही में यह आंकड़ा 12,745.49 करोड़ रुपए था। महिंद्रा ने कहा कि दूसरी तिमाही के दौरान उसकी वाहन बिक्री 1,41,163 इकाई रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसने 129,754 वाहन बेचे थे। यह 9 प्रतिशत की वृद्धि है। 

हालांकि, उसकी ट्रैक्टर बिक्री 5 प्रतिशत गिरकर 73,012 इकाई रह गई। पिछले साल दूसरी तिमाही में यह 76,984 इकाई रही थी। कंपनी ने समीक्षाधीन अवधि में 9,244 वाहनों का निर्यात किया। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही से 18.9 प्रतिशत अधिक है। 

कंपनी ने कहा कि निजी और सरकारी खर्च के साथ कर्ज की बेहतर स्थिति पर वृद्धि निर्भर करेगी। इसके अलावा, कच्चे तेल की कीमतें और अमेरिका और चीन के बीज व्यापार मोर्चे पर नीतियां जैसे वैश्विक कारक भी अहम भूमिका निभाएंगे।  

Latest Business News