A
Hindi News पैसा ऑटो भारतीय बाइक मार्केट में बढ़ी हलचल, इस साल लॉन्‍च होंगी ये दमदार मोटरसाइकिल

भारतीय बाइक मार्केट में बढ़ी हलचल, इस साल लॉन्‍च होंगी ये दमदार मोटरसाइकिल

Here is the list of Motorcycle that are going to launch this year in Indian market. Many international companies are planning to showcase their models.

Coming Soon: भारतीय बाइक मार्केट में बढ़ी हलचल, इस साल लॉन्‍च होंगी ये दमदार मोटरसाइकिल- India TV Paisa Coming Soon: भारतीय बाइक मार्केट में बढ़ी हलचल, इस साल लॉन्‍च होंगी ये दमदार मोटरसाइकिल

नई दिल्‍ली। भारत में फेस्टिवल सीजन की शुरूआत के साथ ही मोटरसाइकिल (Motorcycle) के बाजार में हलचल तेज होने जा रही है। बाइक सेल्‍स के लगातार सुधरते आंकड़े और बेहतर मानसून को देखते हुए कंपनियां काफी उत्‍साहित हैं। इस साल अगले कुछ महीनों में कई देशी और विदेशी कंपनियां अपनी बाइक लॉन्‍च करने जा रही है। इनमें से कई मोटरसाइकिलें इस साल की शुरुआत में हुए ऑटो एक्‍सपो में भी शोकेस की जा चुकी हैं। इंडिया टीवी पैसा की टीम आज ऐसी ही बाइक आपके लिए लेकर आई है, जो इस साल भारतीय सड़कों पर अपने जलवे बिखेरेंगी।

तस्वीरों में देखें इन बाइक्स को

bikes launching this year

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

बजाज पल्‍सर 150 एनएस

भारतीय ऑटो कंपनी बजाज जल्‍द ही अपनी लोकप्रिय बाइक पल्‍सर का नया वेरिएंट पल्‍सर 150 एनएस लॉन्‍च करने जा रहा है। यह बाइक कंपनी पहले ही विदेशी बाजार में लॉन्‍च कर चुकी है। जहां इसे काफी अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिला था। यह बाइक पल्‍सर 150 सीसी को बाजार में रिप्‍लेस करेगी। 150 सीसी के डीटीएस-आई मॉडल के मुकाबले इस बाइक में कंपनी ने अत्‍यधिक बदलाव किए हैं। 5 स्‍पीड के गियरबॉक्‍स के साथ इसमें 17 इंच के एलॉय व्‍हील और ट्यूबलेस टायर्स लगाए गए हैं। पल्‍सर 150एनएस का मूल्‍य 75000 रुपए से 79000 रुपए के बीच रखा जा सकता है।

यामाहा वाईजेडएफ आर15 वी3

यामाहा भी इस साल पावरबाइक सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत बनाते हुए यामाहा वाईजेडएफ आर15 वी3 बाइक भारतीय बाजार में लॉन्‍च करने जा रही है। इसकी अनुमानित कीमत 1.2 लाख रुपए हो सकता है, उम्‍मीद की जा रही है कि यह बाइक अगस्‍त में भारतीय बाजार में दस्‍तक दे सकती है। माना जा रहा है कि यह कंपनी की मौजूदा बाइक आर 15 का एडवांस वर्जन होगा। हालांकि कंपनी ने फिलहाल इसके फीचर्स का अधिक खुलासा नहीं किया है।

डीएसके बनेली टीआरके 502

प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी डीएसके बनेली अपनी टीआरके 502 बाइक को इस साल पेश करने जा रहे हैं। कंपनी ने इस बाइक को इस साल हुए ऑटो एक्‍सपो में पहली बार प्रदर्शित किया था। इस बाइक में कंपनी ने 500 सीसी का इंजन दिया है। जो 48 पीएस की पावर जेनेरेट करता है। इसके इंजन को 6 स्‍पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। बाइक में 20 लीटर का फ्यूल टैंक है। इसकी कीमत करीब 5 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।

कावासाकी वुल्‍कैन

जापानी बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी भी इस साल अपनी वुल्‍कैन बाइक के साथ धमाके की तैयारी में है। कंपनी ने इस बाइक को पिछले साल वैश्विक बाजार में लॉन्‍च किया था। कंपनी ने इस बाइक में 649 सीसी का लिक्‍विड कूल इंजन दिया है। इसकी भारत में कीमत 6 लाख रुपए के आसपास होगी। भारत में इस बाइक का निर्माण नहीं होगा, कंपनी सिर्फ इसे यहां असेंबल करेगी।

अर्पिला आरएसवी4

जिस बाइक कंपनी ने पिछले कुछ दिनों में भारतीय पावर बाइक मार्केट में तेजी से जगह बनाई है वह है अर्पिला। अब यह कंपनी अपनी एक नई पावर बाइक आरएसवी4 को लेकर आने जा रही है। यह बाइक 999 सीसी के इंजन से लैस है, जो कि 202 पीएस की बेमिसाल पावर और 115 एनएम का टॉर्क देती है। यह बाइक भी इस साल के अंत तक भारत में लॉन्‍च होगी। इसकी अनुमानित कीमत 22 लाख रुपए हो सकती है।

यह भी पढ़ें- 150 सीसी इंजन से कम के मोटरसाइकिल बाजार में पैठ बनाएगी बजाज

यह भी पढ़ें- अगस्‍त में भारतीय सड़कों पर कदम रखेगी Jeep

Latest Business News