नयी दिल्ली। कार बनाने वाली जापानी कंपनी टोयोटा की लक्जरी इकाई लेक्सस ने शुक्रवार को अपनी पहली भारत में निर्मित कार ईएस-300एच पेश की। कंपनी ने इसकी असेंबलिंग देश में ही की है। इसकी कीमत 51.9 लाख रुपए से शुरू होती है।
Image Source : PTIPB Venugopal, President, Lexus India (R) and Kazunari Lguchi General Manager, Lexus international Co (L) during the launch of Lexus ES 300h, in New Delhi on Friday.
कंपनी ने अपने बेंगलुरू संयंत्र में इस लक्जरी सेडान का उत्पादन शुरू किया है। इसकी बाजार में फरवरी से डिलीवरी होने की उम्मीद है। यह कार बीएस-6 मानकों के अनुरूप विकसित की गयी है।
कंपनी ने जानकारी दी कि लेक्सस ईएस-300एच एक्यूजीसाइट की दिल्ली के शोरूम में कीमत 51.9 लाख रुपए और ईएस-300एच लक्जरी की कीमत 56.95 लाख रुपए है। कंपनी ने इसके अलावा दो और उत्पाद एलसी-500एच कूपे और एनएक्स-300एच एफ स्पोर्ट भी पेश की है। जिनकी कीमत क्रमश: 1.96 करोड़ रुपए और 54.9 लाख रुपए से शुरू होती हैं।
Latest Business News