A
Hindi News पैसा ऑटो KTM सुपर बाइक्‍स की कीमतों में 8600 रुपए तक की कटौती, लेकिन पुडुचेरी में महंगी हुईं बाइक

KTM सुपर बाइक्‍स की कीमतों में 8600 रुपए तक की कटौती, लेकिन पुडुचेरी में महंगी हुईं बाइक

बजाज ऑटो की KTM ने GST के बाद बाइक की कीमतों में 8600 रुपए तक की कटौती कर दी है। कंपनी ने सबसे बड़ी कटौती भारत में अपनी सबसे लोकप्रिय बाइक पर की है।

KTM सुपर बाइक्‍स की कीमतों में 8600 रुपए तक की कटौती, लेकिन पुडुचेरी में महंगी हुईं बाइक- India TV Paisa KTM सुपर बाइक्‍स की कीमतों में 8600 रुपए तक की कटौती, लेकिन पुडुचेरी में महंगी हुईं बाइक

पुडुचेरी में महंगी हुई बाइक

जैसा कि कंपनी ने बताया है कि शहरों के हिसाब से इसकी कीमतों में बदलाव देखने को मिल रहा है। दक्षिण के केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में KTM की बाइक्स महंगी हो गई हैं। यहां केटीएम 200 ड्यूक, आरसी और 250 ड्यूक की कीमत 2,593 रुपए तक बढ़ गई है। वहीं दिल्ली की बात करें तो यहां KTM 200 ड्यूक पर 1,478 रुपए और बाकी दोनों बाइक्स पर 1,729 रुपए की कीमत कम हुई है। दूसरी ओर महाराष्ट्र और गोआ में इन बाइक्स की कीमतों में सबसे ज्यादा कटौती हुई है। यहां केटीएम ड्यूक 250 की कीमत में 8,143 रुपए की कमी आई है।

Latest Business News