अगर आप पावर बाइक के शौकीन हैं और फर्राटादार केटीएम (KTM) की बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। बजाज ऑटो ने अपनी मशहूर बाइक KTM 250 ऐडवेंचर की कीमतों में रु 25,000 की कटौती कर दी है। कंपनी के अनुसार यह कटौती अस्थाई रूप से लागू की गई है। इस घटी हुई कीमत का फायदा ग्राहकों को अगस्त 2021 के अंत तक मिलेगा।
कंपनी की यह केटीएम 250 ऐडवेंचर बाइक बिक्री के मामले में अपनी दूसरी बाइक केटीएम 200 ड्यूक और केटीएम 250 ड्यूक जैसा प्रदर्शन नहीं कर पा रही थी। ऐसे में कीमत में कटौती के साथ कंपनी की कोशिश है कि बाइक अब ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर जुटा सकती है।
Best CNG Cars: पेट्रोल डीजल को कहें 'टाटा', मारुति से लेकर Tata तक लॉन्च करेंगी ये 5 CNG कारें
अब क्या है कीमत
कटौती के बाद केटीएम 250 ऐडवेंचर की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत घटकर 2.30 लाख रुपये हो गई है। जबकि अभी तक यह बाइक 2.55 लाख रुपये में उपलब्ध थी।बता देें कि बजाज ने हाल में सभी KTM और हुस्कवर्ना बाइक्स की कीमतें बढ़ाई थीं। तब 250 एडीवी की कीमतों में 256 रुपये की मामूली बढ़ोतरी की गई थी।
अगस्त तक मिलेगा फायदा
आप यदि यह सोच रहे हैं कि कीमत में कटौती स्थाई है तो ऐसा नहीं है। इस घटी हुई कीमत का फायदा ग्राहकों को अगस्त 2021 के अंत तक मिलेगा। इसके बाद फिर से बाइक पुरानी कीमत पर ही मिलेगी। लुक की बात करें तो KTM 250 ऐडवेंचर दिखने में लगभग अपने दमदार मॉडल जैसी ही है। 250 ऐडवेंचर में इस्तेमाल बॉडीवर्क, चेसिस और साइकिल पार्ट्स 390 ऐडवेंचर से लिए गए हैं। इसके अलावा बाइक का फ्यूल टैंक भी बेहतर बनाया गया है।
ये हैं बाइक के स्पेसिफिकेशंस
बाइक के साथ दमदार इंजन दिया गया है जो 248.8 सीसी का है और वही इंजन है जो कंपनी मौजूदा KTM 250 ड्यूक के साथ उपलब्ध करा रही है। यह बाइक 9,000 आरपीएम पर 29.5 बीएचपी और 7,500 आरपीएम पर 24 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करती है। जब आप ऑफ-रोडिंग के लिए बाइक में 200 मिमी ग्राउंड क्लियरेंस और आगे 19-इंच के और पीछे 18 इंच के व्हील दिए गए हैं।
Latest Business News