नई दिल्ली। किया मोटर्स इंडिया ने सोमवार को बताया कि जनवरी, 2020 में उसकी कुल बिक्री 15,450 यूनिट की रही है। किया मोटर्स इंडिया ने अपने एक बयान में बताया कि कंपनी ने पिछले महीने 15,000 यूनिट सेल्टोस और 450 यूनिट कार्निवाल को डीलर्स के पास डिस्पैच किया है।
कंपनी ने दावा किया है कि पिछले महीने 15,450 यूनिट की बिक्री के साथ उसने देश के यात्री वाहन बाजार में चौथा स्थान हासिल किया है। किया मोटर्स ने कहा कि जनवरी में उसने सेल्टोस की सबसे ज्यादा यूनिट की बिक्री है। कंपनी ने सेल्टोस को अगस्त, 2019 में लॉन्च किया था।
कंपनी ने बताया कि उसने लॉन्च होने के पांच महीनों के भीतर सेल्टोस की 60,494 यूनिट की बिक्री कर ली है। किया मोटर्स इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ कूखुन शिम ने कहा कि मासिक आधार पर बिक्री में वृद्धि इस बात का सबूत है कि उपभोक्ता का भरोसा किया और सेल्टोस दोनों में है।
किया मोटर्स इंडिया अपना दूसरा वाहन कार्निवाल को ऑटो एक्सपो में 5 फरवरी को लॉन्च करेगी। कंपनी ने बताया कि उसे कार्निवाल के लिए पहले ही दिन 1410 बुकिंग हासिल हो चुकी हैं। कंपनी ने 21 जनवरी, 2020 को कार्निवाल की प्रि-बुकिंग शुरू की थी। कंपनी अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी कॉन्सेप्ट को भी ऑटो शो के दौरान प्रदर्शित करेगी, जिसे कंपनी इस साल की दूसरी छमाही के दौरान लॉन्च करने की तैयारी में है।
Latest Business News