A
Hindi News पैसा ऑटो JT स्‍पेशल व्‍हीकल ने लॉन्‍च किए Tiago JTP और Tigor JTP के नए संस्‍करण, 6.69 लाख रुपए से शुरू है कीमत

JT स्‍पेशल व्‍हीकल ने लॉन्‍च किए Tiago JTP और Tigor JTP के नए संस्‍करण, 6.69 लाख रुपए से शुरू है कीमत

ये नए वाहन टाटा मोटर्स के चुनिंदा डीलर्स के पास मिलेंगे।

JTSV launches upgraded Tiago JTP, Tigor JTP- India TV Paisa Image Source : TIAGO JTP, TIGOR JTP JTSV launches upgraded Tiago JTP, Tigor JTP

नई दिल्‍ली। टाटा मोटर्स और जयेम ऑटोमोटिव्‍स की 50:50 प्रतिशत हिस्‍सेदारी वाले संयुक्त उपक्रम जेटी स्पेशल व्हीकल्स (जेटीएसवी) ने बुधवार को टिआगो जेटीपी और टिगोर जेटीपी के उन्नत संस्करण को लॉन्‍च किया है। इनकी एक्‍स-शोरूम कीमत क्रमश: 6.69 लाख रुपए और 7.59 लाख रुपए रखी गई है।

जेटीएसवी में टाटा मोटर्स और जयेम ऑटो बराबर के भागीदार हैं। कंपनी ने कहा कि इस संस्करण में स्वत: बंद होने वाले साइड मिरर, स्वत: तापमान नियंत्रित करने वाली प्रणाली तथा एंड्रॉयड ऑटो एवं एप्‍पल कारप्ले के एप्स के साथ कनेक्टनेक्स्ट टच-स्क्रीन एंटरटेनमेंट जैसे फीचर शामिल किए गए हैं।

जेटीएसवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नागभूषण गुब्बी ने कहा कि यह पेशकश वाहनों में लगातार सुधार करने की हमारी प्रतिबद्धता का सबूत है। ये नए वाहन अहमदाबाद, बेंगलुरु, कालीकट, चंडीगढ़, चेन्नई, कोच्चि, कोयम्बटूर, दिल्ली, गुरुग्राम, हैदराबाद, इंदौर, कांगड़ा, कन्नूर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नोएडा, पुणे, थाणे और त्रिसूर में टाटा मोटर्स के चुनिंदा डीलर्स के पास मिलेंगे।

Latest Business News