A
Hindi News पैसा ऑटो JLR इस साल सितंबर में लॉन्‍च करेगा दमदार SUV वेलार

JLR इस साल सितंबर में लॉन्‍च करेगा दमदार SUV वेलार

जगुआर लैंडरोवर (JLR) जल्‍द ही भारतीय बाजार में अपनी नई एसयूवी वेलार को पेश करने जा रहा है। यह भारत में जेएलआर की चौथी एसयूवी होगी।

JLR इस साल सितंबर में लॉन्‍च करेगा दमदार SUV वेलार, कंपनी ने शुरू की कार की बुकिंग- India TV Paisa JLR इस साल सितंबर में लॉन्‍च करेगा दमदार SUV वेलार, कंपनी ने शुरू की कार की बुकिंग

नई दिल्‍ली। टाटामोटर्स के स्‍वामित्‍व वाली कंपनी जगुआर लैंडरोवर (JLR) जल्‍द ही भारतीय बाजार में अपनी नई एसयूवी वेलार को पेश करने जा रहा है। यह भारत में जेएलआर की चौथी एसयूवी होगी। कंपनी ने इस कार की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। वहीं रेंज रोवर वेलार को 21 सितंबर को बाजार में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने अपनी वेबसाइट (www.landrover.in/) पर कमिंग सून टैगलाइन के साथ इस दमदार एसयूवी की झलक पेश की है।

JLR ने इसी साल 1 मार्च को वेलार की पहली झलक पेश की थी। ये SUV पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी और दमदार इंजन के साथ भारत में लॉन्च की जाएगी। रेंज रोवर की ये नई SUV कंपनी की ही इवोक और स्पोर्ट SUV के बीच का गैप भरेगी। वहीं भारतीय बाजार में जीप द्वारा शुरू की गई नई जंग का जवाब भी जेएलआर अपनी वेलार से ही देगी।

यह भी पढ़ें : अमेजन पर 9 से 12 अगस्‍त के बीच शुरू होगी दि ग्रेट इंडियन सेल, ये हैं सारे ऑफर्स

वेबसाइट पर वेलार के चार वेरिएंट को लिस्‍ट किया गया है। इसमें वेलार, वेलार एस, वेलार एसई और वेलार एसएचई शामिल हैं। यह जगुआर एफ-पेस वाले प्लेटफार्म पर बनी है। माना जा रहा है कि इसकी कीमत लैंड रोवर ईवोक और रेंज रोवर स्पोर्ट के बीच हो सकती है।

ये हैं वेलार के स्‍पेसिफिकेशंस

वेलार के इंजीनियरिंग पार्ट की बात करें तो इसमें दो डीज़ल और एक पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल वर्जन में 2.0 लीटर का इंजन मिलेगा, जो 250 पीएस की पावर और 365 एनएम का टॉर्क देगा। डीज़ल में पहला है 2.0 लीटर का इंजन, यह 180 पीएस की पावर और 430 एनएम का टॉर्क देगा, दूसरा 3.0 लीटर का इंजन है, इसकी पावर 300 पीएस और टॉर्क 700 एनएम का होगा।

यह भी पढ़ें : ब्‍लैकबेरी ने भारतीय बाजार में उतारा अपना आखिरी स्‍मार्टफोन KEYone, कीमत 39,990 रुपए

इंटीरियर की बात करें तो इसमें इंफोटेनमेंट के लिए 10 इंच की दो स्क्रीन दी गई हैं। इसमें एक इंफोटेंमेंट और नेविगेशन के लिए और दूसरी सेंटर कंसोल के लिए है। पीछे वाले पैसेंजर के लिए 8 इंच की दो स्क्रीन दी गई हैं। साथ ही एंटरटेनमेंट के लिए 23 स्पीकर्स वाला मेरिडियन का साउंड सिस्टम दिया गया है।

Latest Business News