नई दिल्ली। जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने भारत में अपनी नई लैंड रोवर डिफेंडर की बुकिंग शुरू कर दी है। यह मॉडल 300 पीएस पेट्रोल पावरट्रेन के साथ आता है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 69.99 लाख रुपए से शुरू होगी। यह वाहन दो श्रेणियों- तीन दरवाजा संस्करण (90) और पांच दरवाजा ट्रिम (110)- में उपलब्ध होगा।
जगुआर लैंड रोवर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने बयान में कहा कि नई डिफेंडर एक आधुनिक 21वीं सदी का पैकेज है। नई डिफेंडर 90 और 110 ट्रिम दोनों पांच संस्करणों- बेस, एस, एसई, एचएसई और फर्स्ट एडिशन में उपलब्ध होगी।
जेएलआर ने कहा कि यह मॉडल सीटिंग ऑप्शन, एसेसरीज पैक्स और चुने गए फीचर्स के साथ पूरी तरह से कस्टोमाइजेबल है। भारत में नई डिफेंडर 360 डिग्री सराउंड कैमरा, वेड सेंसिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एयर सस्पेंशन (110 में स्टैंडर्ड), स्मार्टफोन पैक, कनेक्टेड नेवीगेशन, ऑफ-रोड टायर्स, रेफ्रिजरेटेड कम्पार्टमेंट (ऑप्शनल) के साथ सेंटर कंसोल जैसे बहुत से नए फीचर्स के साथ आएगी।
Latest Business News