A
Hindi News पैसा ऑटो JLR ने लॉन्च की बीएस-6 डिस्कवरी स्पोर्ट, कीमत 57 लाख रुपये से शुरू

JLR ने लॉन्च की बीएस-6 डिस्कवरी स्पोर्ट, कीमत 57 लाख रुपये से शुरू

जगुआर लैंड रोवर यानि JLR ने बृहस्पतिवार को अपनी एसयूवी डिस्कवरी स्पोर्ट का बीएस-6 मॉडल पेश किया

<p>BS6 Discovery sport</p>- India TV Paisa BS6 Discovery sport

नई दिल्ली | टाटा मोटर्स की स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर यानि JLR ने बृहस्पतिवार को अपनी एसयूवी डिस्कवरी स्पोर्ट का बीएस-6 मॉडल पेश किया। इसकी कीमत 57 लाख रुपये से शुरू है। एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनो इंजनों के साथ उपलब्ध होगी। 

नयी डिस्कवरी स्पोर्ट नई प्रीमियम हेडलाइड, पीछे की ओर एलईडी लाइट समेत अन्य खूबियों से लैस है। जेएलआर ने 2015 में डिस्कवरी स्पोर्ट को देश में उतारा था। इस मौके पर जेएलआर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने कहा कि जेएलआर इंडिया सिर्फ नई प्रौद्योगिकी ही नहीं पेश करेगी बल्कि इस साल अपने उत्पाद पोर्टफोलियो को 10 से बढ़ाकर 12 करेगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा 2020 में इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड उत्पाद भी पेश किए जाएंगे। उनके मुताबिक साल 2019 भारतीय ऑटो कंपनियों के लिए चुनौती भरा रहा है। हालांकि जेएलआर को उम्मीद है कि 2020 काफी सकारात्मक रहेगा। 

कंपनी के मुताबिक डिस्कवरी स्पोर्ट बेहतर प्रदर्शन के लिए डिजाइन की गई है। वहीं इसकी ऑल व्हील ड्राइव इसे पहाड़ी रास्तों पर बेहतर नियंत्रण देती है।

Latest Business News