नयी दिल्ली। जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज ने देशभर में अपने संयंत्रों का आंशिक परिचालन दोबारा शुरू कर दिया है। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुरूप उसने संबंधित राज्य सरकारों और स्थानीय प्रशासन से अनुमति प्राप्त कर ली है। इसी के आधार पर कंपनी ने अपने संयंत्रों का आंशिक तौर पर दोबारा परिचालन शुरू किया है। कंपनी ने तमिलनाडु के चेन्नई, राजस्थान के कांकरोली संयंत्र के साथ-साथ उत्तराखंड में अनुषंगी कंपनी कैवेंडिश इंडस्ट्रीज लिमिटेड के लकसर संयंत्र में चरणबद्ध तरीके से कामकाज शुरू कर दिया है।
Image Source : @twitterJK Tyre Plant
कंपनी के मैसूरु स्थित वैश्विक शोध एवं विकास केंद्र ने भी फिर काम करना शुरू कर दिया है। इसके अलावा कंपनी के भारत और मेक्सिको में स्थित अन्य कारखाने जल्द ही खोल लिए जाएंगे। कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक रघुपति सिंघानिया ने कोविड-19 संकट को देश के लिए मुश्किल घड़ी बताया। हालांकि उन्हें भरोसा है कि छोटे और अहम कदम उठाकर हम फिर संतुलित हो जाएंगे।
Latest Business News