नई दिल्ली। Jawa Motorcycles की Perak बाइक की बुकिंग एक जनवरी, 2020 को शाम छह बजे से शुरू हो गई है। यह भारत की पहली फैक्टरी-कस्टम बॉबर है। कंपनी की वेबसाइट और डीलरशिप पर इस बाइक को 10 हजार रुपए में बुक किया जा सकता है। बुकिंग अमाउंट रिफंडेबल है। इसकी डिलिवरी 2 अप्रैल 2020 से शुरू होगी। जावा पेरक नवंबर 2019 में लॉन्च की गई थी। इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1,94,500 रुपए है।
जावा पेरक फिलहाल देश की सबसे सस्ती फैक्ट्री-मेड (कंपनी की बनाई गई) बॉबर बाइक है। इसका लुक काफी आकर्षक है। बाइक में दिए गए राउंड हेडलैम्प, सिंगल सीट, ब्लैक वायर स्पोक वील्ज, बार-एंड मिरर्स, छोटे फेंडर्स और स्लैश-कट एग्जॉस्ट इसे क्लासिक बॉबर बाइक का लुक प्रदान करते हैं।
पेरक में इंटीग्रेटेड टेललाइट के साथ फ्लोटिंग सिंगल सीट स्टैंडर्ड दी गई है, जो इसे पूर्ण बॉबर लुक देती है। हालांकि, बाइक में पिछली सीट का भी ऑप्शन है। इसकी सीट हाइट 750एमएम, व्हील बेस 1485एमएम और इसका वजन 179 किलोग्राम है। बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 14 लीटर है।
पेरक जावा बीएस6 अनुपालन वाली बाइक है। इसमें 334सीसी सिंगल-सिलिंडर, डीओएचसी लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 30बीएचपी की पावर और 31एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। पेरक में दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं और बाइक डुअल चैनल एबीएस से लैस है। सस्पेंशन की बात करें, तो बाइक के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक यूनिट दी गई है।
Latest Business News