जगुआर इससे पहले एफ-पेस को बाजार में उतार चुकी है। ई-पेस एसयूवी देखने में लगभग एफ-पेस जैसी दिखाई देती है। हालांकि आकार में यह एफ-पेस से थोड़ी छोटी है। इंजन की बात करें तो इसमें जगुआर की दूसरी कारों की तरह 2.0 लीटर का पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिया जा सकता है। संभावना है कि ये इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े होंगे। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव और टू-व्हील-ड्राइव का विकल्प भी मिलेगा।