A
Hindi News पैसा ऑटो Ford के बाद अब Isuzu ने 1.5 लाख रुपए तक सस्ती की कार

Ford के बाद अब Isuzu ने 1.5 लाख रुपए तक सस्ती की कार

Isuzu Motors ने GST के तहत नई टैक्‍स दरों का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए 60 हजार रुपए से 1.5 लाख रुपए तक का डिस्‍काउंट ऑफर पेश किया है।

Ford के बाद अब Isuzu ने 1.5 लाख रुपए तक सस्ती की कार- India TV Paisa Ford के बाद अब Isuzu ने 1.5 लाख रुपए तक सस्ती की कार

नयी दिल्ली। नई कार खरीदने की तैयारी में हैं तो यह आपके लिए सही वक्त है, क्योंकि ऑटो निर्माता कंपनी फोर्ड इंडिया के बाद अब Isuzu Motors ने GST के तहत नई टैक्‍स दरों का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए 60 हजार रुपए से 1.5 लाख रुपए तक का डिस्‍काउंट ऑफर पेश किया है।

कारें 60 हजार रुपए से 1.5 लाख रुपए तक हुई सस्ती

Isuzu ने पिक-अप व्हीकल V-क्रॉस के दाम घटाकर 12.7 लाख रुपए (एक्स-शोरूम प्राइस) करने की घोषणा की है। कंपनी ने इसकी कीमत में 12 फीसदी की कटौती की है। यह भी पढ़े: ISUZU ने भारतीय बाजार में लॉन्‍च की MU-X एसयूवी, कीमत 23.99 लाख रूपए

MU-X SUV हुई सस्ती

Isuzu की हाल में लॉन्च SUV MU-X की कीमत 23.9-25.9 लाख रुपए (एक्स-शोरुम प्राइस) से  घटकर 22.4 से 24.4 लाख रुपए रह गई है। आपको बता दें कंपनी ने मई की शुरुआत में इस नई SUV को लॉन्च किया था। यह भी पढ़े: कार खरीदने का शानदार मौका, फोर्ड ने किया इकोस्पोर्ट, फीगो, एस्पायर पर 30 हजार रुपए तक छूट का ऐलान

फोर्ड ने 30 हजार रुपए तक कम किए दाम

Latest Business News