नई दिल्ली। हुंडई मोटर इंडिया ने गुरुवार को कहा कि अगले महीने से उसके वाहन 30,000 रुपए तक महंगे हो जाएंगे। इससे कंपनी को बढ़ती लागत से पड़ने वाले बोझ को कम करने में मदद मिलेगी।
हुंडई मोटर इंडिया ने बयान जारी कर कहा है कि सभी मॉडलों पर नई कीमतें जनवरी से प्रभावी होंगी। कंपनी देश में 3.89 लाख रुपए (शोरूम कीमत) की हैचबैक कार सैंट्रो से लेकर 26.84 लाख रुपए (शोरूम कीमत) तक की एसयूवी टक्सन की बिक्री करती है।
पिछले सप्ताह टाटा मोटर, फोर्ड इंडिया और निसान इंडिया ने अपने नके यात्री वाहनों के मूल्य में वृद्धि की घोषणा की थी। इससे पहले मारुति सुजुकी, टोयोटा किर्लोस्कर, बीएमडब्ल्यू, रेनो और इसुजु भी अगले महीने से अपने वाहनों की दाम में वृद्धि का ऐलान कर चुकी हैं।
Latest Business News