सियोल। हुंडई मोटर ने बुधवार को अपनी पहली इलेक्ट्रॉनिक कार IONIQ 5 का एक टीजर जारी किया है। कंपनी फरवरी में वर्चुअल प्रीमियर इवेंट में इस कार को लॉन्च करेगी। IONIQ 5 पहला ऐसा वाहन होगा, जो हुंडई मोटर ग्रुप के इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर बना है। यह एक ऐसा इन्नोवेटिव सिस्टम है, जो एक्सक्लूसिवली नेक्स्ट-जनरेशन बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बना है।
IONIQ 5 एक मिडसाइज क्रॉसओवर वाहन है, जो सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर तक चलने वाली बैटरी के साथ आएगा। यह बैटरी अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस होगी। यह बैटरी 18 मिनट में 80 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी।
हुंडई ग्लोबल डिजाइन सेंटर के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और हेड सैंगयप ली ने कहा कि IONIQ 5 के साथ शुरुआत लोगों और उनकी कार के बीच रिश्तों को पुर्नपरिभाषित करेगी और एक नया मानक स्थापित करेगी।
IONIQ 5 की सिग्नेचर डिजाइन में पैरामेट्रिक पिक्सल शामिल है। इलेक्ट्रिक कार पहला ऐसा हुंडई वाहन होगा जिसमें कामशेल हुड फीचर होगा। हुंडई मोटर ने नए मॉडल के लिए चार टीजर लॉन्च किए हैं ताकि इस नए वाहन के प्रति उत्सुकता को बढ़ाया जा सके। सभी टीजर में IONIQ 5 की प्रमुख टेक्नोलॉजी के बारे में बताया गया है।