A
Hindi News पैसा ऑटो अब ऑनलाइन खरीद सकेंगे हुंडई की कारें, बुक करने का ये है तरीका

अब ऑनलाइन खरीद सकेंगे हुंडई की कारें, बुक करने का ये है तरीका

Hyundai Motor India ने देशभर में अपनी विविध कारों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की है। अब ग्राहक बिक्री केंद्रों पर गए बगैर ही अपनी कोई भी हुंडई कार बुक करा सकेंगे।

अब ऑनलाइन खरीद सकेंगे Hyundai की कारें, बुक करने का ये है तरीका- India TV Paisa अब ऑनलाइन खरीद सकेंगे Hyundai की कारें, बुक करने का ये है तरीका

एचएमआईएल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी वाई के कू ने एक बयान में कहा कि ऑनलाइन कार बुकिंग भारत में ऑनलाइन कार खरीद को नया रूप देगी और ग्राहक की खरीददारी को आसान, तीव्र और सुविधाजनक बनाएंगे वैसे यह प्रायोगिक है। कंपनी के अनुसार ऑनलाइन बुकिंग शुरू हुई और हुंडई और मोबाइल वेबसाइटों पर उपलब्ध होगी।

हुंडई की बिक्री अप्रैल में 3.57 फीसद बढ़ी

बिक्री प्रदर्शन पर एचएमआईएल के बिक्री एवं विपणन निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी ने पिछले साल के मजबूत आधार पर अपनी वृद्धि की रफ्तार जारी रखी।

Latest Business News