Hyundai ने भारतीय बाजार में लॉन्च की प्रीमियम एसयूवी Tucson, कीमत 18.99 लाख रुपए से शुरू
Hyundai ने भारतीय बाजार में अपनी Tucson को लॉन्च कर दिया है। Tucson पेट्रोल वर्जन की कीमत 18.99 लाख रुपये से लेकर 21.79 लाख रुपये के बीच रखी गई है।
नई दिल्ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Hyundai ने भारतीय बाजार में अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी Tucson को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस साल ऑटोएक्सपो में Tucson को भारत में पहली बार प्रदर्शित किया था। जिसके बाद से इसका इंतजार हो रहा था।
Tucson पेट्रोल वर्जन की एक्स-शोरूम (दिल्ली) कीमत 18.99 लाख रुपये से लेकर 21.79 लाख रुपये के बीच रखी गई है। वहीं, इसके डीज़ल वर्जन की एक्स-शोरूम (दिल्ली) कीमत 21.59 लाख रुपये से लेकर 24.99 लाख रुपये के बीच रखी गई है।
गौरतलब है कि कंपनी ने इस कार को 2005 में भारतीय सड़कों पर उतारा था। लेकिन खराब रिस्पॉन्स के चलते 2010 में इसकी बिक्री बंद कर दी थी।
यह भी पढ़ें : ऑटोमैटिक Hyundai elite i20 का मुकाबला बलेनो, जैज़ और पोलो से, जानिए कौन है बेहतर
पेट्रोल वेरिेएंट
- 2WD मैनुअल
- 2WD ऑटोमेटिक GL
डीज़ल वेरिएंट
- 2WD मैनुअल ट्रांसमिशन
- 2WD ऑटोमेटिक GL
- 2WD ऑटोमेटिक GLS
तस्वीरों में देखिए स्कोडा कोडिएक और फोर्ड एंडेवर के बीच मुकाबला
skoda kodiaq Vs ford endeavour
यह भी पढ़ें : रेनॉल्ट डस्टर AT और हुंडई क्रेटा के बीच है कड़ा मुकाबला, जानिए आपके लिए कौन है बेहतर
ये हैं इस एसयूवी की खासियतें
- Tucson प्योर व्हाइट, सिल्वर, स्टार डस्ट, फैंटम ब्लैक और वाइन रेड रंग में उपलब्ध है।
- इसमें डुअल-टोन ब्लैक-बीज इंटीरियर, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, लेदर अपहोल्स्ट्री (हाई-ट्रिम) मिलेगी।
- साथ ही मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट मिलेगा।
- इसमें कीलेस एंट्री, ऑटोमेटिक हेडलैंप, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक जैसे कई अत्याधुनिक फीचर्स दिए गए हैं।
- कार में तीन ड्राइविंग मोड – नॉर्मल, स्पोर्ट और इको भी दिया गया है।
- कार में इसके अलावा 8.0-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो लगाया गया है।
- इस सिस्टम में वॉयस रेकग्निशन, ब्लूटूथ, यूएसबी, ऑक्स की सुविधा भी है।
- इसमें ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट दिया गया है।
- साथ ही हिल-स्टार्ट असिस्ट, ब्रेक असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, कैमरा डायनेमिक गाइडलाइन और रियर व फ्रंट पार्किंग सेंसर लगाए गए हैं।
ये हैं इसके स्पेसिफिकेशंस
- Tucson में 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर डीज़ल इंजन लगाया गया है।
- कार में लगा पेट्रोल इंजन 152 बीएचपी का पावर और 192Nm का टॉर्क देता है।
- डीज़ल इंजन 182 बीएचपी का पावर और 400Nm का टॉर्क देता है।
- दोनों ही इंजन में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है।
- Tucson का पेट्रोल वेरिएंट मैनुअल ट्रांसमिशन में 13.03 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 12.95 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा।
- डीज़ल वेरिएंट मैनुअल ट्रांसमिशन में 18.42 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में 16.38 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा।