हुंडई ने लॉन्च की नई वेरना, 24.75 किमी प्रति लीटर के माइलेज के साथ कीमत 8 लाख से कम
लंबे इंतजार के बाद हुंडई ने भारतीय बाजार में अपनी नई सेडान कार वेरना को लॉन्च कर दिय है। इसकी शुरुआती कीमत 7.99 रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है।
नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद हुंडई ने भारतीय बाजार में अपनी नई सेडान कार वेरना को लॉन्च कर दिय है। इसकी शुरुआती कीमत 7.99 रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है। वहीं इसका टॉप वेरिएंट 12.39 रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) में मिलेगा। कीमत को देखते हुए ये कार बाजार में मौजूदा मारुति सुजुकी सियाज, फॉक्सवैगन वेंटो को कड़ी टक्कर देगी। सेडान कार होने के बावजूद कंपनी ने इसके बेहतरीन माइलेज का दावा किया है। कंपनी के मुताबिक पेट्रोल इंजन के साथ वेरना 17.70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। वहीं डीजल इंजन के साथ यह 24.75 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी।
ये है नई वेरना की पूरी प्राइस लिस्ट
कंपनी ने वेरना सेडान के पेट्रोल डीजल के साथ ऑटोमैटिक और मैनुअल वेरिएंट भी पेश किए हैं। दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत की बात करें वेरना ई मैनुअल पेट्रोल की कीमत 7.99 लाख रुपए और डीजल वेरना की कीमत 9.19 लाख रुपए है। वेरना ईएक्स मैनुअल की कीमत 9.06 लाख रुपए है, वहीं डीजल इंजन में यह 9.99 लाख रुपए में मिलेगी। वेरना ईएक्स ऑटोमैटिक पट्रोल 10.22 लाख रुपए में और डीजल 11.39 लाख रुपए में मिलेगी। वेरना एसएक्स मैनुअल पेट्रोल 9.49 लाख रुपए में और डीजल 11.11 लाख रुपए में मिलेगी। वेरना एसएक्स प्लस ऑटोमैटिक 12.11 लाख रुपए में मिलेगी। वेरना एसएक्स (ओ) मैनुअल पेट्रोल 11.08 लाख रुपए और डीजल 12.39 लाख रुपए में मिलेगी। इसके अलावा वरना एसएक्स (ओ) ऑटोमैटिक 12.23 लाख रुपए में मिलेगी।
कार के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो नई हुंडई वेरना में 1.6 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन दिया गया है। पहले पेट्रोल वेरिएंट की बात करें तो इसमें 1.6 लीटर का डुअल वीटीवीटी इंजन लगा है, जो 123 पीएस की पावर देता है, इसका टॉर्क 151 न्यूटन मीटर का है। वहीं डीजल वेरिएंट में 1.6 लीटर का सीआरडीआई इंजन लगा है, जो 128 पीएस की पावर और 260 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। दोनों इंजनों के साथ 6-स्पीड मैुनअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है।
नए बदलावों पर गौर करें तो यह देखने में अपनी ही कंपनी की एलेंट्रा जैसी दिखाई देती है। ई और ईएक्स मैनुअल वेरिएंट में 15 इंच के स्टील व्हील और ईएक्स ऑटोमैटिक में 15 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। एसएक्स और एसएक्स (ओ) में 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील दिए गए हैं। नई वेरना की लंबाई 4440 एमएम और चौड़ाई 1729 एमएम है, यह पहले से 65 एमएम ज्यादा लंबी, 29 एमएम ज्यादा चौड़ी और व्हीलबेस पहले से 30 एमएम ज्यादा बड़ा है। पीछे की तरफ एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं। इसमें 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करता है। टॉप वेरिएंट में इलेक्ट्रिक ऑपरेटेड सनरूफ, हैंड्स-फ्री बूट ऑपनिंग फंक्शन, रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा भी दिया गया गया है।