नई दिल्ली। हुंडई की भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार ग्रैंड आई10 और भी स्टाइलिश अवतार में आ गई है। कंपनी ने भारत में ग्रैंड आई10 का डुअल टोन एडिशन लॉन्च किया है। डुअल टोन एडिशन को ग्रैंड आई10 के स्पोर्ट्स वेरिएंट पर तैयार किया गया है। कीमत की बात करें तो मौजूदा ग्रैंड आई10 स्पोर्ट्स से यह मॉडल 25000 रुपए महंगा है।
मौजूदा कीमत पर गौर करें तो ग्रैंड आई10 स्पोर्ट्स पेट्रोल की कीमत 5.99 लाख रुपए से शुरू होती है, वहीं डुअल टोन की कीमत 6.24 लाख से शुरू है। इसके अलावा डीजल वर्जन की बात करें तो इसकी मौजूदा कीमत 7.02 लाख रुपए है, वहीं डुअल टोन के लिए आपको 7.23 लाख रुपए खर्च करने होंगे। इसके इंजन स्पेसिफिकेशंस में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यहां पर भी आपको वहीं इंजन मिलेगा जो कि अभी तक ग्रैंड आई10 में मिलता आ रहा है
इसकी खूबियों की बात करें तो यह इसके नाम में ही छिपी है, यानि कि यह कार डुअल टोन के साथ पेश की गई है। इसमें ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड के साथ फैब्रिक अपहोल्स्ट्री दी गई है। इस पर रेड कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग की गई है। इसके अलावा गियर शिफ्ट नोब और लैदर वाले स्टीयरिंग व्हील पर रेड हाइलाइटर भी इसे और भी आकर्षक बनाते हैं। इसके अलावा इसमें एबीएस, अलॉय व्हील और लैदर वाला स्टीयरिंग व्हील दिया है।
Latest Business News