A
Hindi News पैसा ऑटो हुंडई ने 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन में पेश की 'वेरना', कीमत 7.79 लाख रुपए

हुंडई ने 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन में पेश की 'वेरना', कीमत 7.79 लाख रुपए

देश की दूसरी सबसे बड़ी पैसेंजर वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने आज अपनी मध्यम आकार की प्रीमियम सेडान कार 'वेरना' के दो नए संस्करण पेश किए

Hyundai Verna - India TV Paisa Image Source : PTI Hyundai Verna

नई दिल्ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी पैसेंजर वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने आज अपनी मध्यम आकार की प्रीमियम सेडान कार 'वेरना' के दो नए संस्करण पेश किए। ये दोनों संस्‍करण 1.4 लीटर इंजन से लैस हैं। दिल्ली में इसकी शोरूम पर कीमत 7.79 लाख और 9.09 लाख रुपये रखी गई है। 

कंपनी ने पिछले साल अगस्त में नई पीढ़ी की वेरना पेश की थी। वर्तमान में कंपनी 1.6 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन वाली कारों की बिक्री कर रही है। एचएमआईएल के बिक्री और विपणन निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने बयान में कहा कि 1.4 लीटर काप्पा डुअल वीटीवीटी पेट्रोल इंजन की नई पीढ़ी की 'वेरना' प्रदर्शन और ईंधन की बचत करने की खूबी का सही मिश्रण है।

कंपनी का दावा है कि वरना का नया संस्करण 100 पीएस का पावर आटपुट और 19.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। ये दोनों ई और ईएक्स माडल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किए गए हैं। वरना के 1.6 लीटर पेट्रोल संस्करणों की कीमत 9.68 लाख से 12.48 लाख रुपये जबकि 1.6 लीटर डीजल संस्करणों की कीमत 9.42 लाख से 12.87 लाख रुपये के बीच है। 

Latest Business News