Hyundai ने भारतीय बाजार में लॉन्च की न्यू जेनेरेशन एलेंट्रा, कीमत 12.99 लाख रुपए
देश की दूसरी सबसे बड़ी पैसेंजर वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने आज छठी पीढ़ी की बिलकुल नई सेडान कार एलेंट्रा को लॉन्च कर दिया।
नयी दिल्ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी पैसेंजर वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने आज छठी पीढ़ी की बिलकुल नई सेडान कार एलेंट्रा को लॉन्च कर दिया। दिल्ली में इस कार की एक्स शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपए से लेकर 19.19 लाख रुपए के बीच रखी गई है। इस कार का पेट्रोल वेरिएंट नये दो लीटर इंजिन वाला होगा और इसकी कीमत 12.99 लाख रुपए से 17.99 लाख रुपए होगी। इसी तरह डीजल वेरिएंट की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 14.79 लाख रुपए से 19.19 लाख रुपए होगी। कंपनी का कहना है कि इस मॉडल पर पेशकश मूल्य दिसंबर 2016 तक वैध होगा।
Hyundai भारत में पेश करेगी अपना प्रीमियम ब्रांड ‘किया’, लॉन्च हो सकती हैं ये पांच कारें
तस्वीरों में देखिए एलेंट्रा 2017
hyundai elantra 2017
क्या है इसकी खासियत
Hyundai ने मौजूदा एलेंट्रा के मुकाबले नई कार में कई बदलाव किए हैं। नई एलांट्रा मौजूदा वर्जन की तुलना में ज्यादा शार्प, आकर्षक और दमदार है। इसे हुंडई के नए फ्लूडिक स्कल्प्चर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। इस वजह से यह मौजूदा वर्जन से ज्यादा लंबी और चौड़ी है। एक्सटीरियर पर नजर डालें तो इसे पूरी तरह से दोबारा डिजायन किया गया है, हालांकि इसमें मौजूदा Hyundai एलांट्रा की झलक दिखती है। फ्रंट में हुंडई की बड़ी सिग्नेचर ग्रिल, शार्प हैडलैंप और कूपे स्टाइल की रूफलाइन दी गई है, जो इस में नयापन लाते हैं। सुरक्षा के लिए इसमें 7-एयरबैग, एबीएस, ट्रेक्शन कंट्रोल समेत कई सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।
मारुति के बाद अब हुंडई भी बढ़ाएगी दाम, 20,000 रुपए तक महंगे हो जाएंगे वाहन
हुंडई मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक व सीईओ वाईके कू ने नयी कार पेश करते हुए कहा कि नयी एलेंट्रा से कंपनी को भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति और मजबूत बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा,हमारे पास पहले ही एसयूवी सेगमेंट में अच्छी खासी बाजार भागीदारी है। एलेंट्रा के साथ हम भारत में अपनी बाजार भागीदारी को और मजबूत बनाएंगे। भावी योजनाओं के बारे में कू ने कहा,देश के बाजार में अपनी स्थिति को मजबूत बनाने के लिए हम हर साल दो नये माडल पेश करेंगे।
भारतीय पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में हुंडई की बाजार भागीदारी इस समय 17.1 प्रतिशत है। कू ने कहा कि हुंडई की कुल वैश्विक बिक्री में हुंडई मोटर इंडिया का योगदान 13 प्रतिशत है। कंपनी ने एलेंट्रा को सबसे पहले 1990 में वैश्विक बाजारों में उतारा था। अब तक इसकी 1.15 करोड़ इकाइयां बिक चुकी हैं।