नई दिल्ली। हुंडई मोटर इंडिया ने गुरुवार को अपनी प्रीमियम हैचबैक i20 का पूरी तरह से नया वर्जन लॉन्च किया है। इस नए आई20 वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 6.79 लाख रुपए से लेकर 11.17 लाख रुपए के बीच होगी। आई20 की यह चौथी पीढ़ी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ आएगी और इसका सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो, टाटा अल्ट्रोज और टोयोटा ग्लैनजा से होगा।
नई आई20 1.2 लीटर पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की कीमत 6.79 लाख रुपए से 9.19 लाख रुपए के बीच है। इसके ऑटोमैटिक ट्रिम्स की कीमत 8.59 लाख रुपए से लेकर 9.69 लाख रुपए के बीच है। इसी प्रकार आईएमटी टेक्नोलॉजी के साथ एक लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 8.79 लाख रुपए से लेकर 9.89 लाख रुपए के बीच है। सेवन-स्पीड डीसीटी ट्रिम की कीमत 10.66 लाख रुपए से 11.17 लाख रुपए के बीच है।
1.5 लीटर डीजल वेरिएंट की कीमत 8.19 लाख रुपए से 10.59 लाख रुपए है। कंपनी ने कहा कि यह सभी कीमत इंट्रोडक्टरी हैं और दिसंबर अंत तक प्रभावी रहेंग। इसका मतलब है कि जनवरी से नई आई20 की कीमत में बढ़ोतरी होगी। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी और सीईओ एसएस किम ने कहा कि इस महामारी में नई आई20 उपभोक्ताओं के बीच रुचि पैदा करने में एक महत्वपूर्ण भुमिका निभाएगी। इसने भारतीय बाजार में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और नए वर्जन के साथ हमें पूरा भरोसा है कि यह बिक्री और उपभोक्ता संतुष्टि के मामले में और अधिक बेहतर प्रदर्शन करेगा।
नई आई20 10 फर्स्ट इन सेगमेंट फीचर्स के साथ आती है, जिसमें असिस्ट कंट्रोल, मल्टी-फोन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एयर प्यूरीफायर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम आदि शामिल हैं। नई आई20 में बोस साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, स्मार्टफोन वायरलेस चार्जर और 50 कनेक्टेड फीचर्स दिए गए हैं।
कंपनी ने बताया कि 1.2 लीटर पेट्रोल मैनुअल ट्रिम का माइलेज 20.35 किमी प्रति लीटर है, जबकि आईवीटी वेरिएंट का माइलेज 19.65 किमी प्रति लीटर है। 1 लीटर टर्बो पेट्रोल ट्रिम का माइलेज 20 किमी प्रति लीटर है। डीजल वेरिएंट का माइलेज 25 किमी प्रति लीटर है। आई20 का टॉप ट्रिम मॉडल छह एयरबैग, व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट और इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल के साथ आता है।
Latest Business News