हुंडई की नई SUV 'अलकाजर' सिर्फ 25000 रुपये में बनाएं अपनी, जानिए कब होगी लॉन्च
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने बुधवार को अपनी आगामी एसयूवी अलकाजर के लिए बुकिंग शुरू की
नयी दिल्ली। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने बुधवार को अपनी आगामी एसयूवी अलकाजर के लिए बुकिंग शुरू की, जिसके इस महीने के अंत तक बाजार में आने की उम्मीद है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि छह और सात सीटों के विकल्प के साथ आने वाले प्रीमियम एसयूवी को कंपनी के डीलरशिप पर या ऑनलाइन 25,000 रुपये के डाउन पेमेंट के साथ बुक किया जा सकता है।
पढ़ें- LPG ग्राहकों को मिल सकते हैं 50 लाख रुपये, जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ
पढ़ें- खुशखबरी! हर साल खाते में आएंगे 1 लाख रुपये, मालामाल कर देगी ये स्कीम
अलकाजर दो-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल के दो इंजन विकल्पों में छह-स्पीड ऑटोमैटिक और छह-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ उपलब्ध होगी। एचएमआईएल के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) तरुण गर्ग ने कहा, ‘‘आज हम अपनी प्रीमियम छह और सात सीटों वाली एसयूवी हुंडई अलकाजर की बुकिंग शुरू करते हुए प्रसन्न हैं, जिससे यात्रा करना अधिक यादगार और मजेदार अनुभव होगा।’’
पढ़ें- हिंदी समझती है ये वॉशिंग मशीन! आपकी आवाज पर खुद धो देगी कपड़े
पढ़ें- किसान सम्मान निधि मिलनी हो जाएगी बंद! सरकार ने लिस्ट से इन लोगों को किया बाहर
चीन ने बनाई Mahindra Thar की डुप्लीकेट कॉपी
डुप्लीकेट और फर्जी चीजें बनाने के लिए जिस देश का नाम सबसे पहले आता है उसका नाम चीन है। चीन की डुप्लीकेसी का नया उदाहरण पाकिस्तान में बिकने वाली BJ40 Plus नाम की कार है जो भारतीय कार निर्माता कंपनी महिंद्रा की SUV थार की तरह दिखती है। पाकिस्तान में चीन के इस 'चुराए' गए डिजाइन को मिलाकर बनाई गई कार बहुत ज्यादा बिक रही है। चीन की इस कंपनी का नाम BAIC (बाइक) है। पाकिस्तान में वह BAIC BJ40 Plus नाम से एक एसयूवी की बिक्री करते हैं। यह कार भारतीय ब्रैंड महिंद्रा की थार से काफी प्रेरित नजर आती है। आप तस्वीरों में कई डिजाइन एलिमेंट्स को नोटिस कर सकते हैं। कार का फ्रंट ग्रिल और हेडलाइट थोड़े अलग बनाने की कोशिश की गई है, हालांकि साइड प्रोफाइल से यह आपको थार और Jeep Wrangler की याद दिलाएगी। टेल लैंप, टेलगेट डिज़ाइन और टेलगेट पर लगे स्पेयर व्हील रैंगलर से काफी मिलते-जुलते हैं।