A
Hindi News पैसा ऑटो होंडा भारत में रिकॉल करेगी 22,834 कारें, सिटी, अकॉर्ड और जैज़ के एयरबैग में आई खराबी

होंडा भारत में रिकॉल करेगी 22,834 कारें, सिटी, अकॉर्ड और जैज़ के एयरबैग में आई खराबी

खराब एयरबैग के चलते जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा ने भारत में अपने बड़े कार रिकॉल की घोषणा की है।

Honda City Takata airbag recall - India TV Paisa Honda City Takata airbag recall

नई दिल्‍ली। खराब एयरबैग के चलते जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा ने भारत में अपने बड़े कार रिकॉल की घोषणा की है। कंपनी भारत में बिकीं अपनी 22,834 कारों को रिकॉल करने जा रही है। होंडा इन कारों में लगे टकाटा कंपनी के एयरबैग को बदलेगी। जिन कारों को रिकॉल किया जाएगा उसमें 2013 में बनीं होंडा एकॉर्ड, सिटी और जैज़ कारे शामिल हैं। इससे पहले इसी साल की शुरुआत में दुनिया की सबसे बड़ी एयरबैग ‍निर्माता कंपनी टकाटा ने दुनिया भर से 33 लाख खराब एयरबैग को बदलने की घोषणा की थी।

कंपनी से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जिन 22,834 कारों को रिकॉल किया जाएगा उसमें 2013 मॉडल की 510 होंडा एकॉर्ड शामिल हैं। होंडा जैज़ की 240 यूनिट रिकॉल की जाएंगी। वहीं सबसे अधिक 2013 निर्मित होंडा सिटी की 22,084 यूनिट बिक्री के लिए उपलब्‍ध कराई जाएंगी। इससे पहले होंडा कार्स इंडिया ने मार्च 2016 को भारत में अपनी 2.24 लाख कारों को रिकॉल किया था। वहीं जनवरी 2017 को भी कंपनी 41480 कारों को रिकॉल कर चुकी है। यह रिकॉल भी टकाटा के खराब एयरबैग बदलने के लिए किया गया था।

वहीं वैश्‍विक स्‍तर पर होंडा करीब 2 करोड़ वाहनों को एयरबैग रिप्‍लेस करने के लिए रिकॉल कर चुकी है। होंडा ने घोषणा की है कि एयरबैग बदलने के लिए ग्राहकों से कोई पैसा चार्ज नहीं किया जाएगा। यह सुविधा मुफ्त रहेगी। ग्राहक खुद भी जाकर होंडा की डीलरशिप पर एयरबैग रिप्‍लेस करवा सकते हैं। यह अभियान 19 जनवरी से शुरू कर दिया गया है। 

Latest Business News