पणजी (गोवा)। जापान की कार कंपनी होंडा ने अपने बहुउद्देश्यीय वाहन (एमपीवी) Mobilio (मोबिलियो) की भारतीय बाजार में बिक्री बंद कर दी है। कंपनी ने कमजोर मांग की वजह से यह कदम उठाया है।
कंपनी अगले दो महीने में इस बात पर फैसला करेगी कि क्या इस मॉडल का नया संस्करण लाया जाए या नहीं। कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी होंडा कार्स इंडिया ने इस वाहन का विनिर्माण बंद कर दिया है और स्टॉक निकाल दिया है। पिछले महीने कंपनी ने इस एमपीवी की एक भी इकाई की बिक्री नहीं की।
होंडा कार्स इंडिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी योइचिरो यूएनो ने कहा,
इस साल कुछ नए सुरक्षा नियम आ रहे हैं। मौजूदा मोबिलियो इन सुरक्षा मानकों के अनुरूप नहीं है। ऐसे में इस वाहन की बिक्री को जारी रखने के लिए हमें काफी निवेश करना होगा या वाहन में सुधार करना होगा।
- यूएनो ने कहा कि इस वाहन की बिक्री बहुत अधिक नहीं है और ऐसे में कंपनी यह अध्ययन कर रही है कि नियमों के अनुपालन के लिए कितना निवेश करने की जरूरत है।
- इस वाहन को जुलाई, 2014 में भारतीय बाजार में उतारा गया था। होंडा अभी तक भारत में मोबिलियो की 40,789 इकाइयों की बिक्री की है।
- इससे पहले मारुति ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपने लोकप्रिय हैचबैक Ritz की बिक्री बंद करने की घोषणा की थी।
- 2009 में लॉन्च हुई कार Ritz पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन में आ रही थी।
- अब तक लगभग 4 लाख Ritz की बिक्री हो चुकी है।
Latest Business News