नई दिल्ली। Honda मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स (एचएमएसआई) की नई बाइक Livo ने बिक्री के मामले में दूसरी बाइक्स को पीछे छोड़ दिया है। होंडा ने पिछले साल भारत में 110cc इंजन वाली बाइक Livo लॉन्च की थी। लेकिन पहली एनिवर्सिरी से पहले ही कंपनी ने 2.5 लाख से ज्यादा Livo बाइक बेच दी हैं। बाइक की बढ़ती लोकप्रियता के बीच कंपनी ने इस बाइक की दो कलर वैरिएंट भी लॉन्च किए हैं। इसमें एक रेड मेटैलिक है जबकि दूसरा मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक है।
इस बाइक की पहली एनिवर्सरी पर Honda इंडिया के सेल्स और मार्केटिंग सिनियर वाइस प्रेसिडेंट वाई एस गुलेरिया के मुताबिक एक साल में 100-110cc के सेग्मेंट में आई गिरावट के बावजूद Livo के 2.5 लाख युनिट्स बिक गए। इसके साथ ही यह इस सेग्मेंट में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बन गई है।
ये हैं भारतीय सड़कों पर 150cc की तेजतर्रार 6 बाइक
150 cc bikes
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
नए कलर ऑप्शन के बाद अब यह बाइक छह कलर में मौजूद होगी। गौरतलब है कि Honda ने Twister की घटती मांग को देखते हुए 110cc की LIVO लॉन्च की थी जिसके बाद इसे अच्छा रेस्पॉन्स भी मिला है। यह Dream सीरीज बेस्ड बाइक है लेकिन इसे युवाओं को आकर्षित करने के लिए स्पोर्टी स्टाइल दिया गया है। इसमें 109 cc सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 8.2bhp पावर देता और 8.63Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। इसमें 4 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है।
Latest Business News