कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) वाई. एस. गुलेरिया ने कहा कि हम खुश हैं कि पहली बार हम दूसरी सबसे बड़ी मोटरसाइकिल विनिर्माता कंपनी बने हैं। इस स्थान पर पहले से मौजूद कंपनी के उत्पादन और हमारे उत्पादन में 21,330 इकाइयों का अंतर है। यह संभव हुआ है अप्रैल में हमारी कुल बिक्री में 34 प्रतिशत वृद्धि होने से, इस माह में हमारी मोटरसाइकिलों की संख्या 1,83,266 वाहन रही जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,50,711 वाहन थी।
रॉयल एनफील्ड ने तोड़े बिक्री के सारे रिकॉर्ड
आयशर मोटर्स की दो पहिया इकाई रॉयल एनफील्ड की कुल बिक्री अप्रैल में 24.78 प्रतिशत बढ़कर 60,142 इकाई रही। आयशर मोटर्स ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने अप्रैल 2016 में 48,197 वाहन बेचे थे। आलोच्य महीने में निर्यात 36 प्रतिशत उछलकर 1,578 इकाई रहा जो अप्रैल 2016 में 1,160 इकाई था।
Latest Business News