नई दिल्ली। अपनी दमदार कारों के लिए प्रसिद्ध होंडा कार्स इंडिया ने अपनी लोकप्रिय कार डब्ल्यूआरवी का नया एज एडिशन भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस 2018 एडिशन में ढेर सारे नए फीचर्स जोड़े हैं। कीमत की बात करें तो डब्ल्यूआरवी के 2018 एज एडिशन की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 8.01 लाख रुपए रखी गई है। यह कीमत पेट्रोल इंजन के साथ है। वहीं डीलज इंजन के लिए आपको 9.01 लाख रुपए खर्च करने होंगे।
होंडा ने इसे सिर्फ मिड-लेवल एस ट्रिम में उपलब्ध कराया है। स्टैंडर्ड एस ट्रिम के मुकाबले नई WR-V एज एडिशन लगभग 20,000 रुपए महंगी पड़ेगी। इसके साथ ही यह कार टॉप मॉडल से लगभग एक लाख रुपए सस्ती है। होंडा WR-V एस ट्रिम पहले ही बेहतरीन फीचर्स से लैस है और 2018 एज एडिशन में कुछ बेतरीन अपडेट्स किए हैं जिनमें नए मल्टी-स्पोक 16-इंच अलॉय व्हील्स शामिल हैं, वहीं अलग से 4,000 रुपए देकर आप प्रिमियम व्हाइट फिनिश पेन्ट स्कीम चुन सकते हैं।
इंजन की बात करें तो WR-V एज एडिशन में पहले से मौजूद पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प दिए गए हैं। कंपनी ने इसमें 1.2-लीटर का i-VTEC इंजन लगाया गया है जो 89 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। वहीं कार के साथ 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 100 बीएचपी की पावर जनरेट करने की क्षमता रखता है। क्रॉसओवर के पेट्रोल इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स, वहीं इसके डीजल वेरिएंट के इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया है
Latest Business News