Valentine's Gift: Honda ने लॉन्च की नई सिटी, 8.49 लाख रुपए है इसकी शुरुआती कीमत
जापान की प्रमुख ऑटो कंपनी Honda ने वेलेंटाइन डे के मौके पर अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान सिटी का नया अपग्रेडेड वर्जन भारत में लॉन्च किया है।
नई दिल्ली। जापान की प्रमुख ऑटो कंपनी Honda (होंडा) ने मंगलवार को वेलेंटाइन डे के मौके पर अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान सिटी का नया अपग्रेडेड वर्जन भारत में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 8.49 लाख रुपए से 13.58 लाख रुपए (एक्सशोरूम दिल्ली) के बीच है। कंपनी सेडान सेगमेंट में नई सिटी के साथ नंबर वन पोजीशन हासिल करना चाहती है। इसका सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी की सियाज से है।
होंडा कार्स इंडिया के अध्यक्ष और सीईओ यूचीरो यूनो ने कहा कि,
होंडा सिटी 2017 की लॉन्च के साथ हमारा लक्ष्य बहुत ही किफायती दामों पर अधिकतम मूल्य प्रदान कर ग्राहकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरना है। मूझे पूरा भरोसा है कि नई सिटी के साथ हम सेडान सेगमेंट में अपनी लीडरशिप पोजीशन को दोबारा हासिल करेंगे।
- नई सिटी पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्प में उपलब्ध होगी।
- पेट्रोल वर्जन में 1.5 लीटर इंजन है, जिसकी कीमत 8.5 लाख से 13.52 लाख रुपए के बीच है।
- डीजल वर्जन में भी 1.5 लीटर इंजन है और इसकी कीमत 10.76 लाख रुपए से 13.57 लाख रुपए के बीच है।
- सिटी का मुकाबला मारुजि सियाज से है, जिसकी एक्सशोरूम दिल्ली कीमत 7.86 लाख से 9.96 लाख रुपए के बीच है।
The trend setter is here which is Worlds Ahead. #NewCity2017 pic.twitter.com/eUuGILqATX
— Honda Car India (@HondaCarIndia) February 14, 2017
माइलेज होगा दमदार
- पेट्रोल और डीजल इंजन नई पावर ट्यूनिंग के साथ आएंगे।
- पेट्रोल वर्जन में 1.5 लीटर का आई-वीटेक इंजन मिलेगा, जो 119 पीएस की पावर और 145 एनएम का टॉर्क देगा।
- डीजल वर्जन में 1.5 लीटर का आई-डीटेक इंजन मिलेगा, जो 100 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क देगा।
- माइजलेज की बात करें तो डीजल में 25.6 और पेट्रोल में 17.4 किलोमीटर प्रति लीटर देगी।
- इसका मुकबला मारूति सुजुकी सियाज, फॉक्सवेगन वेंटो और हुंडई वेरना से होगा।
तस्वीरों में देखिए लड़कियों के लिए 5 बेहतरीन स्कूटर्स
5 stylish scooters for ladies-6
पांच वेरिएंट्स होंगे लॉन्च
- नई सिटी पांच वेरिएंट एस, एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स में मिलेगी।
- इसका एंट्री लेवल वेरिएंट एस होगा, यह केवल पेट्रोल इंजन में ही आएगा।
- एस वेरिएंट को छोड़कर बाकी सभी वेरिएंट में पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा।
- वी और वीएक्स (पेट्रोल) वेरिएंट में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा।
- टॉप वेरिएंट जेडएक्स में केवल ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा।