नई दिल्ली। जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा ने भारत में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में विस्तार करते हुए अपनी मशहूर बाइक सीबी शाइन का नया एडिशन पेश कर दिया है। कंपनी ने इसे 2018 सीबी 125 शाइन एसपी नाम से बाजार में पेश किया है। कंपनी ने इसे बाइक की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 62,032 रुपए (ड्रम ब्रेक) रखी है। वहीं डिस्क ब्रेक वाली सीबी शाइन एसपी की एक्सशोरूम कीमत 64,518 रुपए रखी गई है। इसके अलावा कंपनी ने इसका सीबीएस मॉडल भी पेश किया है। इसे खरीदने के लिए आपको 66,508 रुपए खर्च करने होंगे। बाइक में 125 सीसी का नया इंजन दिया है।
कंपनी ने इस बाइक को इसी महीने हुए ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस किया था। कंपनी ने इस बाइक में कुछ खास एक्सटीरियर बदलाव किए हैं। लेकिन इसके इंजन में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है। प्रमुख बदलावों की बात करें तो कंपनी ने इसके पेट्रोल टैंक को नए रूप में पेश किया है। इसमें आपको नए बॉडी डेकल्स देखने को मिलेंगे। इसके अलावा बाइक में एनालॉग डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया गया है। ऐसा ही कंसोल नए एक्टिवा में भी दिया गया है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में आपको सर्विस इंटीकेटर और घड़ी भी मिलेगी।
honda
वहीं इंजन की बात करें तो कंपनी ने यहां कोई भी बदलाव नहीं किया है। पहले वाली बाइक की तरह ही इसमें 124.73 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया है। यह इंजन 7500 आरपीएम पर 10.16 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। वहीं 5500 आपीएम पर इसका टॉर्क 10.30 न्यूटन मीटर का है। बाइक का यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। शाइन एसपी के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिए गए हैं वहीं पीछे ट्विन शॉक्स हैं। बाइक में 18 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।
Latest Business News