A
Hindi News पैसा ऑटो Honda ने BS-IV मानकों के साथ पेश की Livo और CD 110 ड्रीम DX बाइक, जोड़े ये नए फीचर्स

Honda ने BS-IV मानकों के साथ पेश की Livo और CD 110 ड्रीम DX बाइक, जोड़े ये नए फीचर्स

Honda ने भारत में अपनी दो मोटरसाइकिलों को BS-IV मानकों के अनुरूप पेश किया है। इसमें पहली बाइक है CD 110 Dream DX और दूसरी है लीवो बाइक।

Honda ने BS-IV मानकों के साथ पेश की Livo और CD 110 ड्रीम DX बाइक, जोड़े ये नए फीचर्स- India TV Paisa Honda ने BS-IV मानकों के साथ पेश की Livo और CD 110 ड्रीम DX बाइक, जोड़े ये नए फीचर्स

नई दिल्‍ली। टूव्‍हीलर बनाने वाली दिग्‍गज कंपनी Honda ने भारत में अपनी दो मोटरसाइकिलों को BS-IV मानकों के अनुरूप पेश किया है। इसमें पहली बाइक है Honda की बजट बाइक ड्रीम DX, जिसे अब कंपनी ने अब अपग्रेड कर CD 110 Dream DX के नाम से पेश किया है। इसके किक स्‍टार्ट वैरिएंट की दिल्‍ली में एक्‍स शोरूम कीमत 45,002 रुपए है, वहीं सेल्‍फ स्‍टार्ट वैरिएंट 47,202 रुपए में मिलेगा।

यह भी पढ़ें- Honda ने नए कलर वेरिएंट के साथ पेश की ड्रीम युगा

इसके साथ ही Honda ने अपनी लीवो बाइक को भी BS-IV में अपग्रेड कर पेश किया है। लीवो के ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत 54,331 रुपए है, वहीं इसके डिस्‍क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 56834 रुपए रखी गई है।

इंजन अपग्रेड के साथ नए फीचर भी

BS-IV अपग्रेड के साथ ही कंपनी ने इन दोनों बाइक में ऑटो हैडलैंप ऑन जैसे कुछ नए फीचर दिए हैं। जैसे नई होंडा सीडी 110 ड्रीम डीएक्स में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन व ट्विन हाइड्रॉलिक शॉक्स दिए गए हैं। इसके साथ ही बाइक मैंटिनेंस फ्री बैटरी, इलेक्ट्रिक स्टार्ट, ट्यूबलस टायर्स जैसी खूबियों से लैस है। वहीं नई लीवो को भी नए रंगों के साथ 5 स्‍टेप सस्‍पेंशन, लो रजिस्‍टेंट एचईटी टायर और मैटेनेंस फ्री बैटरी दी गई है।

ये हैं इन बाइक की स्‍पेसिफिकेशंस

दोनों ही बाइक में इंजन लगभग एक सा ही है। यानि कि इसमें 109.19 सीसी वाला सिंगल सिलेंडर वाला इंजन मिलेगा। यह इंजन 8.31 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। 9.09 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क देता है। इसका इंजन 4 स्‍पीड गियरबॉक्‍स से लैस है। हालांकि सीडी 110 ड्रीम डीएक्‍स की टैंक क्षमता 8 लीटर है वहीं लीवो का टैंक 8.5 लीटर का है।

ये हैं भारतीय सड़कों पर 150cc बाइक

150 cc bikes

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

Latest Business News