A
Hindi News पैसा ऑटो होंडा ने भारत में उतारा BS IV मानकों के साथ डियो 2017 स्‍कूटर, कीमत 49,132 रुपए

होंडा ने भारत में उतारा BS IV मानकों के साथ डियो 2017 स्‍कूटर, कीमत 49,132 रुपए

देश की सबसे बड़ी स्‍कूटर निर्माता कंपनी Honda ने अपने स्‍टाइलिश स्‍कूटर डियो को नए अवतार में पेश किया है। कंपनी ने इसे MY 2017 डियो नाम दिया है।

Honda ने भारत में उतारा BS IV मानकों के साथ डियो 2017 स्‍कूटर, कीमत 49,132 रुपए- India TV Paisa Honda ने भारत में उतारा BS IV मानकों के साथ डियो 2017 स्‍कूटर, कीमत 49,132 रुपए

नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी स्‍कूटर निर्माता कंपनी Honda ने अपने स्‍टाइलिश स्‍कूटर डियो को नए अवतार में पेश किया है। कंपनी ने इसे MY 2017 डियो नाम दिया है। नए डियो की दिल्‍ली में एक्‍स शोरूम कीमत 49,132 रुपए रखी गई है। बीएस 3 मानकों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को ध्‍यान में रखते हुए आपको बता दें कि डिओ के 2017 मॉडल में कंपनी ने BS IV मानकों के अनुरूप इंजन पेश किया है।

स्‍कूटर में हुए बदलावों पर गौर करें तो पुराने Honda डियो के मुकाबले इसे ज्‍यादा स्‍पोर्टी बनाने के लिए बेहतर बॉडी ग्राफिक्‍स का इस्‍तेमाल किया गया है। इसके अलावा इसके कलर वैरिएंट में भी विस्‍तार किया गया है। अब नया डियो पियर स्‍पोर्ट यलो और वाइब्रेंट ऑरेंज रंगों में भी उपलब्‍ध होगा।

यह भी पढ़ें- Honda ने नए कलर वेरिएंट के साथ पेश की ड्रीम युगा

तकनीकी बदलाव की बात करें तो इसमें ऑटो हैडलैंप ऑन जैसा नया फीचर दिया गया है। इसके अलावा स्‍मार्टफोन यूजर्स की डिमांड को ध्‍यान में रखते हुए सीट के नीचे मोबाइल चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है।

ये हैं भारतीय सड़कों पर 150cc बाइक

150 cc bikes

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

ये हैं इसकी इंजन स्‍पेसिफिकेशंस

नए Honda डियो के इंजन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। इस स्‍कूटर में 109.20 cc का सिंगल सिलेंडर वाला एयरकूल्‍ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 7000rpm पर 8bhp की पावर जेनरेट करता है। वहीं इसका टॉर्क 5500rpm पर 8.91Nm है। इसमें सी मैटिक सीवीटी गियरबॉक्‍स भी दिया गया है। यह स्‍कूटर 62 किमी का माइलेज देता है। इसका वजन 103 किलोग्राम है, जो कि मौजूदा डियो के मुकाबले 2 किलो सस्‍ता है।

Latest Business News