नई दिल्ली। 2-व्हीलर्स कंपनी होंडा (Honda) मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी नई भारत स्टेज-चार (BS-4) मानक अनुरूप बनी मोटरसाइकिल (बाइक) CB यूनिकॉर्न 160 को लॉन्च कर दिया है। दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 73,552 रुपए तय की गई है। अपडेटेड CB यूनिकॉर्न 160 नए स्टाइल और कुछ नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुई है।
ये हैं भारतीय सड़कों पर 150cc बाइक
150 cc bikes
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
यह भी पढ़ें- Honda ने नए कलर वेरिएंट के साथ पेश की ड्रीम युगा
नई CB यूनिकॉर्न 160 के फीचर्स
- बाइक में 162.71 सीसी, एयर-कूल्ड, 4 स्ट्रॉक इंजन दिया गया है जो 5-स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ा है।
- सीसी के मामले में इंजन पहले की ही तरह है, लेकिन पहले से कम टॉर्क जेनरेट करता है।
- नया इंजन 13.8 BHP की पावर और 13.92 Nm टॉर्क जेनरेट करेगा।
- बाइक में सेफ्टी के लिहाज से ऑटो हेडलैंप ऑन फीचर दिया गया है, जो चालक की विजिबिलिटी को और अच्छा बनाता है।
- अब बाइक में बीएस- 4 उत्सर्जन मानकों के अनुरूप इंजन लगाया गया है। इसके अलावा टेलिस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप दिया गया है, जबकी आसानी से रोकने के लिए कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ दो डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- Honda ने भारतीय बाजार में उतारा CB Hornet बाइक का स्पेशल एडिशन
पर्यावरण मानकों का पालन करने वाली पहली मोटरसाइकिल
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) वाई एस गुलेरिया ने एक बयान में कहा कि 150 और 160 सीसी की इंजन क्षमता वाला मोटरसाइकिल बाजार सबसे प्रतिस्पर्धी है। सीबी यूनिकॉर्न 160 अपने अनोखे डिजाइन और ईंधन दक्षता के चलते एक अच्छा शहरी वाहन साबित होगा। इस मोटरसाइकिल में स्वाचालित तौर पर हेडलाइट चालू होने की भी सुविधा है। यह भारत चरण-चार पर्यावरण मानकों का पालन करने वाली मोटरसाइकिल है।
Latest Business News