नई दिल्ली। जापान की वाहन कंपनी होंडा ने अपने प्रमुख मॉडल होंडा अकॉर्ड हाइब्रिड को भारतीय बाजार में उतारा है। इस मॉडल का दिल्ली शोरूम में दाम 37 लाख रुपए है। भारत मात्र छठा देश है जहां होंडा ने अकॉर्ड हाइब्रिड मॉडल को उतारा है। कंपनी का दावा है कि नई अकॉर्ड एक लीटर पेट्रोल में 23.1 किलोमीटर चलेगी।
होंडा कार्स इंडिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी योइचिरो यूइनो ने कहा, हमारा हमेशा से होंडा की नई टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट भारतीय ग्राहकों के समक्ष पेश करने का प्रयास रहा है। अकॉर्ड हाइब्रिड को पेश किया जाना हमारी इसी प्रतिबद्धता का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि कंपनी इको फ्रेंडली और स्थिर मोबिलिटी में हमेशा अपनी भूमिका निभाने को तत्पर है। उन्होंने सरकार से इस तरह की पहल में समर्थन मांगा।
तस्वीरों में देखिए फोर्ड की फुल ऑटोमैटिक ड्राइव कार
ford driverless car
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
अकॉर्ड हाइब्रिड के फीचर्स पर एक नजर
- अकॉर्ड हाइब्रिड में दो लीटर का पेट्रोल इंजन तथा दो इलेक्टि्रक मोटरें हैं।
- कंपनी का दावा है कि यह वाहन एक लीटर में 23.1 किलोमीटर दौड़ सकता है।
- 9वें जेनेरेशन की नई होड़ा अकॉर्ड में हाइब्रिड इंजन का इस्तेमाल किया गया है।
- होंडा हाइब्रिड अकॉर्ड में i-MMD(इंटेलिजेंट मल्टी मोड ड्राइव) दिया है।
- नई अकॉर्ड तीन ड्राइव मोड के साथ आती है और ज्यादा माइलेज भी देती है।
- कंपनी होंडा अकॉर्ड को सिर्फ पेट्रोल वर्जन के साथ ट्विन इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है।
- जिसे ई-सीवीटी यूनिट और एक 1.3kw लिथियम बैटरी से लैस किया गया है, जो लंबे समय तक साथ देती है।
- 2 लीटर पेट्रोल इंजन से साथ यह दो मोटर हाइब्रिड पावरट्रैन के साथ काम करेगी।
- कार में 2.0 लीटर का iVTEC इंजन लगा है जो कि 145bhp की पावर के साथ 175nm का टार्क जनरेट करेगा।
- वहीं इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर 184bhp पावर के साथ 315nm का टार्क जनरेट करेगी।
- पेट्रोल और इलेक्ट्रिक मोटर मिलकर कार को 215bhp की पावर के साथ 490nm का टार्क देंगे।
- यह कार 23.1 किमी प्रति लीटर का एवरेज देगी।
- होंडा का नया मॉडल टोयोटा की कैमरी हाइब्रिड को चुनौती देगा।
- इसकी दिल्ली में शोरूम कीमत 30.9 लाख रुपए है।
Latest Business News