A
Hindi News पैसा ऑटो Honda ने नए कलर वेरिएंट के साथ पेश की ड्रीम युगा

Honda ने नए कलर वेरिएंट के साथ पेश की ड्रीम युगा

देश की प्रमुख टूव्‍हीलर निर्माता कंपनी Honda मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी कम्‍यूटर बाइक ड्रीम युगा 110 को नए कलर कॉम्‍बिनेशन के साथ लॉन्‍च किया है।

Honda ने नए कलर वेरिएंट के साथ पेश की ड्रीम युगा 110CC बाइक, कीमत में बदलाव नहीं- India TV Paisa Honda ने नए कलर वेरिएंट के साथ पेश की ड्रीम युगा 110CC बाइक, कीमत में बदलाव नहीं

नई दिल्‍ली। देश की प्रमुख टूव्‍हीलर निर्माता कंपनी Honda मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी कम्‍यूटर बाइक ड्रीम युगा 110 को नए कलर कॉम्‍बिनेशन के साथ लॉन्‍च किया है। अब कंपनी की यह 110 सीसी बाइक नए डुअल-टोन ब्लैक और एथलेटिक ब्लू मेटैलिक कलर स्कीम में उपलब्ध होगी। हालांकि बाइक के इंजन या दूसरे पार्ट में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। इसके अलावा बाइक की कीमत में भी किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है।

Honda ने भारतीय बाजार में उतारा CB Hornet बाइक का स्‍पेशल एडिशन

ये हैं भारतीय सड़कों पर 150cc बाइक

150 cc bikes

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

Honda के सीनियर वाइस-प्रेसिडेंट (सेल्स एंड मार्केटिंग) वाईएस गुलेरिया ने कहा 110 सीसी की कम्‍यूटर बाइक में भी अब माइलेज और पर्फोर्मेंस के अलावा स्‍टाइल और लुक्‍स की डिमांड बढ़ रही है। इसे देखते हुए कंपनी ने पुराने लुक्‍स में छोटे बदलाव करते हुए कुछ नया करने की कोशिश की है। नए कलर ऑप्शन ग्राहकों को पसंद आएंगे।’

TVS के साथ मिलकर BMW पेश करेगी G310 सुपर बाइक, भारत में अगले साल होगी लॉन्‍च

जानिए क्‍या हैं इस बाइक की स्‍पेसिफिकेशंस

  • Honda ड्रीम युगा में में 110सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है।
  • बाइक का यह इंजन 8.25 बीएचपी का पावर और 8.63Nm का टॉर्क देता है।
  • होंडा इको टेक्नोलॉजी (HET) के साथ आने वाली इस बाइक में मेंटेनेंस फ्री बैटरी और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।
  • Honda के मुताबिक यह बाइक 1 लीटर में 72 किमी. का शानदार माइलेज देती है।
  • इसके पेट्रोल टैंक की क्षमता 8 लीटर की है।

Latest Business News