नई दिल्ली। होंडा कार इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने बुधवार को अपनी एंट्री-लेवल की कॉम्पैक्ट सेडान अमेज को बीएस-6 इंजन के साथ लॉन्च किया है। इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 6.09 लाख रुपए से लेकर 9.55 लाख रुपए के बीच है।
1.2 लीटर पेट्रोल वेरिएंट मॉडल की कीमत 6.09 लाख रुपए से लेकर 8.75 लाख रुपए तक है, जबकि 1.5 लीटर डीजल वेरिएंट मॉडल की कीमत 7.55 लाख रुपए से लेकर 9.95 लाख रुपए तक है।
अमेज कंपनी की भारत में पहला बीएस-6 डीजल मॉडल है। अमेज पेट्रोल वेरिएंट बीएस-6 अनुपालन वाले 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और सीवीटी दोनों के साथ आती है। पेट्रोल मैनुअल का माइलेज 18.6 किलोमीटर प्रति लीटर और सीवीटी वेरिएंट का माइलेज 18.3 किलोमीटर प्रति लीटर है। मैनुअल डीजल वेरिएंट का माइलेज 24.7 किलोमीटर प्रति लीटर और सीवीटी वेरिएंट का माइलेज 21 किलोमीटर प्रति लीटर है।
होंडा कार इंडिया लिमिटेड के उपाध्यक्ष और निदेशक, विपणन एवं बिक्री, राजेश गोयल ने अपने एक बयान में कहा कि होंडा भारतीय बाजार के लिए नवीनतम और उन्नत पर्यावरण हितैषी तकनीक लाने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके तहत हम अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल होंडा अमेज का बीएस-6 वर्जन पेश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हम तेजी से बीएस-6 उत्सर्जन मानकों की ओर बढ़ रहे हैं और चालू वित्त वर्ष के अंत तक अपने सभी मॉडल्स को बीएस-6 अनुपालन के योग्य बना देंगे।
Latest Business News