नई दिल्ली। जापानी कार कंपनी Honda की भारतीय इकाई Honda Cars India Limited ने मई में अपनी कार Amaze का जो नया वर्जन लॉन्च किया था उसकी अच्छी मांग देखने को मिल रही है और उसकी मांग के दाम पर कंपनी ने जून में 37 प्रतिशत ज्यादा कारे बेच ली हैं। सोमवार को कंपनी की तरफ से जारी किए गए बिक्री आंकड़ों के मुताबिक नई Amaze के लॉन्च से लेकर अबतक 26000 गाड़ियों की बुकिंग हो चुकी है।
बिक्री की बात करें तो जून में Honda ने कुल मिलाकर 17602 कारों की बिक्री की है जो जून 2017 में हुई बिक्री के मुकाबले 37.5 प्रतिशत ज्यादा है, पिछले साल जून में कंपनी ने 12804 कारों की बिक्री की थी। इस साल जून में बिकी कुल 17602 कारों में से 9103 गाड़ियां Honda Amaze ही हैं, यानि कुल बिक्री में 51 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी Honda Amaze की है।
जून तिमाही में हुई बिक्री की बात करें तो कंपनी ने पिछले साल के मुकाबले 10.5 प्रतिशत ज्यादा कारों की बिक्री की है, Honda Cars India के मुताबिक इस साल अप्रैल से जून के दौरान कुल 42609 कारों की बिक्री हुई है जबकि पिछले साल इस दौरान 38562 कारों की बिक्री दर्ज की गई थी।
Latest Business News