A
Hindi News पैसा ऑटो होंडा ने लॉन्‍च किया Activa 5G का नया लिमिटेड एडिशन, कीमत है इसकी बस इतनी

होंडा ने लॉन्‍च किया Activa 5G का नया लिमिटेड एडिशन, कीमत है इसकी बस इतनी

ये कलर ऑप्शन एक्टिवा लिमिटेड एडिशन के दोनों वेरिएंट स्टैंडर्ड और डीलक्स में मिलेंगे। इनकी कीमत क्रमश: 55,032 रुपए और 56,897 रुपए है।

Honda Activa 5G Limited Edition Launched At Rs 55,032 - India TV Paisa Image Source : HONDA ACTIVA 5G LIMITED E Honda Activa 5G Limited Edition Launched At Rs 55,032

नई दिल्‍ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्‍कूटर इंडिया लिमिटेड ने अपने लोकप्रिय स्‍कूटर एक्टिवा 5जी का एक नया लिमिटेड एडिशन लॉन्‍च किया है। ये नया स्‍कूटर दो नए डुअल कलर ऑप्‍शन में लॉन्‍च किया गया है, जिसमें पर्ल सेलीन सिल्‍वर के साथ पर्ल प्रेशियस व्‍हाइट और पर्ल इग्‍नेयस ब्‍लैक के साथ स्‍ट्रोंटियम सिल्‍वर मैटेलिक शामिल है। ये कलर ऑप्‍शन एक्टिवा लिमिटेड एडिशन के दोनों वेरिएंट स्‍टैंडर्ड और डीलक्‍स में मिलेंगे। इनकी कीमत क्रमश: 55,032 रुपए और 56,897 रुपए है।

स्‍टैंडर्ड एक्टिवा 5जी की तुलना में नए लिमिटेड एडिशन की कीमत 400 रुपए अधिक है। लिमिटेड एडिशन में डुअल-टोन कलर के अलावा नए स्टाइलिश ग्राफ‍िक्‍स, ब्‍लैक रिम, एग्‍जॉस्‍ट पर क्रोम मैटल कवर और ब्‍लैक कलर में इंजन दिया गया है।

इन कॉस्‍मेटिक बदलावों के अलावा एक्टिवा लिमिटेड एडिशन में कोई और बदलाव नहीं किया गया है। स्‍कूटर में 109.2 सीसी वाला सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्‍ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 7500 आरपीएम पर 8बीएचपी का पावर और 5500 आरपीएम पर 9एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है।

एक्टिवा 125 की खूब हो रही है बिक्री

होंडा एक्टिवा 5जी देश में सबसे लोकप्रिय स्‍कूटर है। पिछले दो वित्‍त वर्षों से लगातार इसकी 30 लाख से ज्‍यादा यूनिट की बिक्री हो रही है। वित्‍त वर्ष 2017-18 में होंडा एक्टिवा की 31,54,030 यूनिट और वित्‍त वर्ष 2018-19 में 30,08,334 यूनिट की बिक्री हुई है। हालांकि 2017-18 की तुलना में 2018-19 में इस स्‍कूटर की बिक्री में 4.6 प्रतिशत की गिरावट आई है।  

ऐसा माना जा रहा है कि नए अवतार में पेश हुए एक्टिवा 5जी की बिक्री में बढ़ोतरी होगी। दूसरी ओर कपंनी नई पीढ़ी के होंडा एक्टिवा पर भी काम कर रही है। यह एक्टिवा 6जी होगा, जिसमें बीएस6 मानकों के अनुरूप इंजन होगा।

Latest Business News